सर्पेन्टाइन नाले से हटायी गयीं झोंपड़ियां

पटना : मंगलवार से दोबारा शुरू हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान गर्दनीबाग पुल के नीचे सर्पेन्टाइन नाला के किनारे बनायी गयी एक दर्जन झोपड़ियों को हटाया गया जबकि मीठापुर में जैन मंदिर से लेकर सब्जीमंडी के बीच सड़क पर से 15 स्थायी एवं 50 अस्थायी सहित कुल 65 अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2019 5:38 AM

पटना : मंगलवार से दोबारा शुरू हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान गर्दनीबाग पुल के नीचे सर्पेन्टाइन नाला के किनारे बनायी गयी एक दर्जन झोपड़ियों को हटाया गया जबकि मीठापुर में जैन मंदिर से लेकर सब्जीमंडी के बीच सड़क पर से 15 स्थायी एवं 50 अस्थायी सहित कुल 65 अतिक्रमण को हटाया गया.

इस दौरान जिला प्रशासन की पांच टीमों ने पटना सदर अंचल, सम्पतचक अंचल, दानापुर अंचल, फुलवारीशरीफ अंचल एवं पटना सिटी में बादशाही नाला एवं शहर के अन्य प्रमुख नाला पर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
फुलवारीशरीफ अंचल में बादशाही पईन पर से 3 स्थायी अतिक्रमण को हटाया गया. वहां अब तक 86 स्थायी एवं 12 अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया है. पटना सदर अंचल अंतर्गत बाकरगंज नाला पर 37 अतिक्रमण को चिन्ह्ति किया गया था, जिसमें से 17 स्थायी अतिक्रमण को हटाया गया. दानापुर अंचल अंतर्गत आनंद बाजार से पूरब हाथीखाना मोड़ तक दो स्थायी अतिक्रमण को हटाया गया.
वहां अब तक 93 अतिक्रमण को हटाया गया है. आशोपुर पावर हाउस के पास एवं आरके पुरम नाला पर के 13 स्थायी एवं 5 अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया. वहां 18 अतिक्रमण को चिन्ह्ति किया गया था, जिन्हें पूर्ण रूप से हटा दिया गया है. डीएम ने अधीक्षण अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं ड्रेनेज अंचल, पटना को कहा है कि अतिक्रमण हटते ही नालों की उड़ाही प्रारंभ की जाये, ताकि पानी का प्रवाह बना रहे.

Next Article

Exit mobile version