22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट पर वाहनों की लग रही कतार

पटना : पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार से नयी पार्किंग व्यवस्था लागू होने के बाद परिसर के इंट्री प्वाइंट पर वाहनों की लंबी कतार दिखी. परिसर में प्रवेश के समय एक्सेस टाइम की गणना के लिए हर वाहन को एक टाइम स्लिप देने के कारण यह समस्या आयी. सुबह में जब दो-तीन फ्लाइट कम अंतराल पर […]

पटना : पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार से नयी पार्किंग व्यवस्था लागू होने के बाद परिसर के इंट्री प्वाइंट पर वाहनों की लंबी कतार दिखी. परिसर में प्रवेश के समय एक्सेस टाइम की गणना के लिए हर वाहन को एक टाइम स्लिप देने के कारण यह समस्या आयी.

सुबह में जब दो-तीन फ्लाइट कम अंतराल पर आते जाते हैं, वाहनों की कतार टोल काउंटर से पीर अली पथ तक पहुंच गयी थी. वहां से टोल काउंटर तक पहुंचने में हवाई यात्रियों को 10-15 मिनट का समय लग रहा था.
इससे कई यात्री जिनके पास मार्जिन कम थी, परेशान दिखे. दोपहर में भी कतार के कारण वाहनों को 5-7 मिनट का समय टोल काउंटर पार करने में लग रहा था.
एक ही लेन में पिक ड्रॉप होने से दिखी अव्यवस्था : कैनोपी के सामने एक ही लेन में जाने वाले यात्रियों को ड्राॅप व आने वाले यात्रियों को पिक करने वाले दोनों वाहन आ कर रुक रहे थे.
इससे अव्यवस्था दिखी. वाहनों को तीन मिनट के भीतर पिकड्राॅप एरिया छोड़ने के निर्देश का पालन करवाने के लिए पार्किंग ठेकेदार के कर्मियों के साथ सीआइएसएफ के जवान भी तैनात थे. उनकी मुस्तैदी के कारण ही भीड़-भाड़ और अव्यवस्था के बावजूद वहां स्थिति नियंत्रित दिखी.
आने वाले यात्रियों को करना पड़ रहा था लंबा इंतजार
तीन मिनट से अधिक पिकड्रॉप एरिया में वाहनों के खड़े नहीं होने के प्रावधान के कारण यात्री के पिकअप प्वाइंट पर पहुंचने के बाद उन्हें लेने के लिए पार्किंग या पीर अली पथ से वाहन निकलते थे. इसके कारण कई यात्री पिकअप प्वाइंट पर अपने वाहन का लंबा इंतजार करते दिखे.
बदल गया एयरपोर्ट आने-जाने का रास्ता
एयरपोर्ट आने जाने का रास्ता बदल गया. अब पीर अली पथ से एयरपोर्ट में प्रवेश करने के बाद इंडियन आॅयल डिपो के बगल से वाहन स्टेट हैंगर के सामने से होते हुए एयरपोर्ट में प्रवेश कर रहे हैं और पिकड्रॉप के बाद परिसर की दीवार के किनारे किनारे बनी सड़क से एयरपोर्ट परिसर के बाहर निकल रहे हैं.
टर्मिनल में प्रवेश का नया रास्ता खुला, एक नया बोर्डिंंग गेट भी : पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में प्रवेश का एक नया रास्ता मंगलवार को खुला. इसके बनने से यात्रियों को टर्मिनल में प्रवेश के लिए लंबी कतार में नहीं लगानी पड़ेगी.
इंडिगो के यात्रियों को इससे सुविधा होगी, क्योंकि इस प्रवेश द्वार के सामने ही उसका लगेज स्कैनर लगा है. नये बोर्डिंग काउंटर का भी एयरपोर्ट निदेशक ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर सीआइएसएफ कमांडेंट विशाल दुबे, विमान संचालन समिति के अध्यक्ष रूपेश सिंह, गो एयर के प्रबंधक मनमोहन तिवारी, संजीव रंजन आदि उपस्थित थे.
10 मिनट तक निजी वाहनों का प्रवेश फ्री
पटना : पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार से नयी पार्किंग व्यवस्था लागू कर दी गयी. इसके अंतर्गत प्राइवेट वाहनों का एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है, लेकिन 10 मिनट से अधिक अवधि तक परिसर में रहने पर पेनाल्टी लिया जा रहा है. पहले 6 मिनट की एक्सेस टाइम नि:शुल्क देने की ही बात थी. पहला दिन होने के कारण मंगलवार को 10 मिनट से अधिक अवधि होने पर पार्किंग शुल्क की सामान्य दर से पेनाल्टी लिया गया.
लेकिन दो तीन दिनों में सिस्टम के व्यवस्थित हो जाने पर सामान्य दर का चार गुना पेनाल्टी के रूप में वसूला जायेगा. कॉमर्शियल वाहनों से 40 रुपये एक्सेस शुल्क लिया जा रहा है. पार्किंग व्यवस्था सुबह 6 से रात 10 बजे तक लागू रहेगी. नयी व्यवस्था की देखभाल के लिए पार्किंग ठेकेदार द्वारा 120 कर्मी लगाये गये हैं.
पार्किंग की नयी दरें
वाहन 0-30 मि. 30-120 मि.
कोच, बस, ट्रक 30 रुपये 70 रुपये
टेंपू, एसयूवी,
मिनी बस 20 रुपये 60 रुपये
कार 20 रुपये 55 रुपये
दो पहिया वाहन 10 रुपये 15 रुपये
मंगलवार को आये वाहन : 4163
कुल आय : Rs 53,000

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें