पटना : डोर-टू-डोर अभियान से महिलाओं में पोषाहार के प्रति बढ़ी जागरूकता
पटना : राज्यभर में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के घर-घर जाकर पोषाहार की जानकारी देने से महिलाओं में पोषाहार के प्रति जागरूकता में तेजी आयी है. समाज कल्याण विभाग को महिलाओं से मिली फीडबैक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है. सेविका व सहायिकाओं ने फीडबैक फाॅर्म में महिलाओं के पोषाहार की पूरी जानकारी उपलब्ध करायी […]
पटना : राज्यभर में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के घर-घर जाकर पोषाहार की जानकारी देने से महिलाओं में पोषाहार के प्रति जागरूकता में तेजी आयी है. समाज कल्याण विभाग को महिलाओं से मिली फीडबैक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है. सेविका व सहायिकाओं ने फीडबैक फाॅर्म में महिलाओं के पोषाहार की पूरी जानकारी उपलब्ध करायी है. जिन महिलाओं के खान-पान में कमी पायी गयी, उन्हें खान-पान से संबंधित चार्ट दिया गया है.सेविका-सहायिका ने महिलाओं को खान-पान की जानकारी दी. एक माह पहले पूरे राज्य में पोषाहार माह चलाया गया था.