सीएबी बिल के विरोध में प्रतिरोध मार्च
पटना : पटना विवि के छात्रों ने एनआरसी व सीएबी बिल के खिलाफ तथा दिल्ली में जेएनयू के छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला. पटना कॉलेज से छात्र नेता गौतम आनंद के नेतृत्व में विवि मुख्यालय तक निकले मार्च के बाद पीएम मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया […]
पटना : पटना विवि के छात्रों ने एनआरसी व सीएबी बिल के खिलाफ तथा दिल्ली में जेएनयू के छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला. पटना कॉलेज से छात्र नेता गौतम आनंद के नेतृत्व में विवि मुख्यालय तक निकले मार्च के बाद पीएम मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया. मार्च के दौरान छात्रों ने केंद्र व बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पुतला दहन के बाद विवि गेट पर प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया.
सभा को संबोधित करते हुए गौतम आनंद ने कहा कि बिहार व देश के तमाम छात्रों, शिक्षकों व नौजवानों को अपने हक के लिए मुखर होकर केंद्र के खिलाफ सड़क पर उतरने की जरूरत है. किसी भी हाल में एनआरसी व सीएबी भारत देश के लिए विभाजनकारी फैसला साबित होगा. सभा को पूर्व छात्र नेता अजय यादव प्रियांशु सहित कई ने संबोधित किया. प्रतिरोध मार्च में भूषण अभिषेक, सरोज कुंदन, पिंटू, जयजीत, आलोक आदि शामिल थे.
पटना विश्वविद्यालय गेट पर जलायी गयीं सीएबी की प्रतियांं
पटना. एनआरसी-सीएबी-एनपीआर के विरोध में छात्र संगठन आइसा ने बिल की प्रतियों को पटना विवि गेट पे जला कर विरोध किया. आइसा के राज्य अध्यक्ष मोख्तार ने कहा कि सरकार संविधान विरोधी और लोकतंत्र विरोधी है. एनआरसी जैसे बिल को पारित कर भारत के एकता की पहचान पर चोट किया गया है. आइसा इस विभाजनकारी नीति के खिलाफ है. हम इसके विरोध में पूरे देश में आंदोलनरत है.
हम संविधान के पक्ष में और भारत धर्मनिरपेक्ष देश है, जहां तमाम समुदाय एकता के साथ रहते हैं. आने वाले दिनों में छात्रों को गोलबंद कर बड़े आंदोलन की ओर कूच करेंगे. प्रदर्शन में तौसिफ आफाक, कार्तिक, राम जी, अपूर्व झा, निशांत, सरोज, दानिश अनवर, सोनू, इम्तियाज सहित सैकड़ों छात्र थे.