गंगा घाट की सड़कों से जुड़ेगा अशोक राजपथ

पटना सिटी : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि भद्र घाट से कंगन घाट के बीच ने सड़क में बाकी बचे खाजेकलां से मीतन घाट के बीच सड़क निर्माण कार्य एक माह में आरंभ हो जायेगा. गंगा घाट के किनारे बनी सड़क को अशोक राजपथ से जोड़ा जायेगा. सबसे अहम बात यह है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2019 4:36 AM

पटना सिटी : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि भद्र घाट से कंगन घाट के बीच ने सड़क में बाकी बचे खाजेकलां से मीतन घाट के बीच सड़क निर्माण कार्य एक माह में आरंभ हो जायेगा. गंगा घाट के किनारे बनी सड़क को अशोक राजपथ से जोड़ा जायेगा.

सबसे अहम बात यह है कि किला रोड घाट से पटना घाट के बीच भी गंगा तट पर सड़क निर्माण हो, इसके लिए विभाग के अधिकारियों को सर्वे करने का आदेश दिया है. ताकि अशोक राजपथ के जाम का विकल्प बन सके.
मंत्री बुधवार को पटना सिटी व्यापार मंडल में बने तीन मंजिला डीलक्स शौचालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे. महाराज घाट मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में मंत्री ने व्यापारियों को पीने के पानी के लिए मशीन लगाने, विद्यालय में दो कंप्यूटर देने व विकास निधि कोष से सस्ते भोजनालय के निर्माण के लिए राशि देने की बात भी व्यापारियों से कही.
मंत्री ने कहा कि वह खुद व्यापारी रहे हैं. और व्यापारियों की तकलीफ समझते हैं. मुख्य अतिथि महापौर सीता साहू ने भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता को सराहा व महिला व्यापारियों के लिए आवश्यक बताया.
समारोह में पार्षद तरूणा राय ने भी विचार रखा. समारोह की अध्यक्षता प्रदीप कुमार सिंह व संचालन महासचिव अवधेश कुमार सिन्हा ने की. स्कूली बच्चों ने राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति दी. आयोजन में दिलीप कुमार, नारायण राठी, मो मेराजउद्दीन, उदय यादव, राजेश राय, संजर अली, अजरुन यादव, असगर अली, भगवती मोदी समेत अन्य शामिल हुए. धन्यवाद ज्ञापन रतनदीप राय ने की.

Next Article

Exit mobile version