10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले सप्ताह निकलेगा बिहटा एयरपोर्ट का टेंडर

पटना : बिहटा एयरपोर्ट का टेंडर अगले सप्ताह निकलेगा. यह एयरपोर्ट ऑथाेरिटी के नयी दिल्ली स्थित मुख्यालय से निकाला जायेगा. सूत्रों की मानें तो एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अध्यक्ष 20 दिसंबर को पटना आने वाले हैं. यात्रा से पहले टेंडर के संबंध में प्रक्रियायें पूरी कर ली जायेंगी और पटना प्रवास के दौरान वे महत्वपूर्ण घोषणा […]

पटना : बिहटा एयरपोर्ट का टेंडर अगले सप्ताह निकलेगा. यह एयरपोर्ट ऑथाेरिटी के नयी दिल्ली स्थित मुख्यालय से निकाला जायेगा. सूत्रों की मानें तो एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अध्यक्ष 20 दिसंबर को पटना आने वाले हैं.

यात्रा से पहले टेंडर के संबंध में प्रक्रियायें पूरी कर ली जायेंगी और पटना प्रवास के दौरान वे महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं. बिहटा में 900 करोड़ की लागत से 25 लाख सालाना की यात्री क्षमता वाला सिविल एनक्लेव बनना है. जून से सितंबर 2019 के बीच कई राउंड के सर्वे के बाद लेआउट और डिजाइन फाइनल किया गया और डीपीआर बनी.
उसके बाद टेंडर की प्रकिया शुरू हुयी जो अंतिम चरण में है. बिहटा में बाउंड्रीवाल के निर्माण का काम जमीन अधिग्रहण से संबंधित विवाद और कुछ किसानों की मुआवजा राशि नहीं मिलने के कारण बाधित है. बाउंड्रीवाल का निर्माण पूरा कर देने के बाद ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी के संवेदक वहां निर्माण कार्य शुरू करवा पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें