profilePicture

पटना : पश्चिमी कोसी नहर परियोजना का काम फिर से शुरू : मंत्री

क्षेत्र के विकास को मिलेगी गति पटना : राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बुधवार को कहा है कि पश्चिमी कोसी नहर परियोजना का काम फिर से शुरू होने से मिथिलांचल के इलाके को बहुत फायदा होगा. साथ ही क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मधुबनी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2019 8:36 AM

क्षेत्र के विकास को मिलेगी गति

पटना : राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बुधवार को कहा है कि पश्चिमी कोसी नहर परियोजना का काम फिर से शुरू होने से मिथिलांचल के इलाके को बहुत फायदा होगा. साथ ही क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मधुबनी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के अवशेष कार्यों का शिलान्यास किया था.

वर्ष 1971 से लंबित कोसी नहर परियोजना के निर्माण कार्यों के फिर से शुरू होने के विषय में उन्होंने अपने ब्लॉग संजय राइट्स में इस योजना के प्रति सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति, संकल्प और प्रतिबद्धता बताया है. उन्होंने कहा है कि योजना के क्रियान्वित होने से मधुबनी और दरभंगा जिलों के किसानों को हर मौसम में सिंचाई के लिए जल की सुविधा मिल सकेगी.

साथ ही बड़ी आबादी को बाढ़ की समस्या से भी निजात मिलेगी. मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि इस योजना से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा इसके अवशेष कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए 9232.69 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना था, जिसमें से 8615.33 एकड़ जमीन का अधिग्रहण हुआ है. शेष बची 617.55 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है. इसके लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन मिलकर तेजी से काम शुरू कर चुकी है.

Next Article

Exit mobile version