2024 तक पटना के 1.75 लाख घरों में पीएनजी से बनेगा खाना

पटना : पटना में पाइप लाइन से घरों में नेचुरल गैस (पीएनजी) और वाहनों के लिए सीएनजी की आपूर्ति की उच्च स्तरीय समीक्षा उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने की. मुख्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक के बाद उन्होंने कहा कि सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) के तहत 2024 तक पटना के एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2019 5:13 AM

पटना : पटना में पाइप लाइन से घरों में नेचुरल गैस (पीएनजी) और वाहनों के लिए सीएनजी की आपूर्ति की उच्च स्तरीय समीक्षा उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने की. मुख्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक के बाद उन्होंने कहा कि सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) के तहत 2024 तक पटना के एक लाख 75 हजार घरों में पीएनजी और दो लाख 20 हजार गाड़ियों को सीएनजी उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है.

गेल के अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की गयी है. प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा पाइपलाइन परियोजना के तहत दिसंबर 2020 तक फुलपुर-हल्दिया पाइप लाइन के अंतर्गत एक हजार 764 करोड़ की लागत से बिहार की नौ जिलों के 439 गांवों से होकर 436 किमी पाइप लाइन जमीन के अंदर से गुजर रही है.
जबकि बरौनी-गुवाहाटी पाइप लाइन के अंतर्गत छह जिलों की 197 गांवों से होकर 278 किमी पाइप लाइन बिछाने का काम दिसंबर 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. पटना में गेल जबकि अन्य जिलों में तीन अन्य कंपनियां आइओसी, थिंक गैस और इंडियन ऑयल अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड कार्य कर रही है.
समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि पटना के नौ हजार 110 घरों में पाइप लाइन से पीएनजी कनेक्शन दे दिया गया है. मार्च तक छह हजार अतिरिक्त घरों में कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जायेगा. पटना में नौबतपुर के साथ राजधानी के रूकनपुरा, कुम्हरार और टॉल प्लाजा एवं फतुहा में सीएनजी की आपूर्ति शुरू कर दी गयी है. अगले साल मार्च तक तीन अन्य स्थानों सगुना मोड़, रामजयपाल नगर और दानापुर-दीघा रोड में सीएनजी मिलना शुरू हो जायेगा. इस बैठक में कार्यकारी निदेशक केबी सिंह, जीएम आलोक कुमार और पटना परिक्षेत्र के जीएम रजनीश गोयल उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version