बड़े नालों की होगी साल भर उड़ाही, दो कमेटियां गठित
पटना : शहर में जलजमाव की समस्या नहीं हो, इसको लेकर अब वर्ष भर बड़े नालों की उड़ाही और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी. नगर आयुक्त अमित कुमार पांडेय ने दो कमेटियां गठित की हैं. इसमें निगरानी व तकनीकी कमेटियां शामिल हैं. इनको शीघ्र एसओपी तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू करनी होगी. नगर […]
पटना : शहर में जलजमाव की समस्या नहीं हो, इसको लेकर अब वर्ष भर बड़े नालों की उड़ाही और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी. नगर आयुक्त अमित कुमार पांडेय ने दो कमेटियां गठित की हैं. इसमें निगरानी व तकनीकी कमेटियां शामिल हैं. इनको शीघ्र एसओपी तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू करनी होगी.
नगर आयुक्त ने सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों को नाला सफाई के प्रभारी की जिम्मेदारी दी है. कार्यपालक पदाधिकारी (इओ) की मदद के लिए कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, राजस्व पदाधिकारी, सिटी मैनेजर आदि रहेंगे. सिटी मैनेजरों को निर्देश दिया गया है कि जेसीबी, ट्रैक्टर, हाइवा व पर्याप्त मजदूरों की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. निगरानी कमेटी में शीला ईरानी (अपर नगर आयुक्त-वरीय प्रभारी) और पूनम कुमारी (उप नगर आयुक्त- कनीय प्रभारी) शामिल हैं.
वहीं, तकनीकी कमेटी में अरुण कुमार (अधीक्षण अभियंता), राजबल्लभ साहू (कार्यपालक अभियंता), विनय कुमार नाग (कार्यपालक अभियंता) आैर शिवरत्न प्रसाद (कार्यपालक अभियंत) शामिल हैं.
इनकी उड़ाही : सर्पेंटाइन नाला, मंदिरी नाला, बाकरगंज नाला, कुर्जी नाला, आनंदपुरी नाला, सैदपुर नाला, योगीपुर नाला, उत्तरी न्यू बाइपास नाला, सिपारा से नंदलाल छपरा तक न्यू बाइपास नाला.