पटना : आठ ट्रेनी आइपीएस की जिले में हुई तैनाती

पटना : बिहार कैडर के आठ ट्रेनी आइपीएस अधिकारियों की तैनाती अलग-अलग जिलों में जिला व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए तैनात किया गया है. जिलों में इनकी तैनाती 23 दिसंबर, 2019 से 23 मई 2020 तक की गयी है. वर्तमान में इनका प्रशिक्षण राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी में चल रहा है. इसमें 2017 बैच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2019 8:53 AM
पटना : बिहार कैडर के आठ ट्रेनी आइपीएस अधिकारियों की तैनाती अलग-अलग जिलों में जिला व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए तैनात किया गया है. जिलों में इनकी तैनाती 23 दिसंबर, 2019 से 23 मई 2020 तक की गयी है.
वर्तमान में इनका प्रशिक्षण राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी में चल रहा है. इसमें 2017 बैच के दो और 2018 बैच के छह अधिकारी शामिल हैं. शौर्य सुमन की तैनाती रोहतास, प्रमोद कुमार यादव की पूर्णिया, सागर कुमार की गया, पूरन कुमार झा की मुजफ्फरपुर, सैयद इमरान मसूद की दरभंगा, संदीप सिंह की सारण, नवजोत सिम्मी की पटना और अरविंद प्रताप सिंह की मोतिहारी जिले में तैनाती की गयी है. गृह विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version