पटना : जदयू धर्मनिरपेक्षता से हटी: उदय

जदयू ने नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन कर धर्मनिरपेक्षता शब्द का अनादर किया : राजद पटना : राष्ट्रीय जनता के वरिष्ठ नेता व विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान जदयू का संविधान फाड़ते हुए कहा कि इस पार्टी ने धर्म निरपेक्षता को तिलांजलि दे दी है. जदयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2019 8:24 AM
जदयू ने नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन कर धर्मनिरपेक्षता शब्द का अनादर किया : राजद
पटना : राष्ट्रीय जनता के वरिष्ठ नेता व विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान जदयू का संविधान फाड़ते हुए कहा कि इस पार्टी ने धर्म निरपेक्षता को तिलांजलि दे दी है.
जदयू के संविधान की कॉपी लेकर संवाददाता सम्मेलन में पहुंचे राजद नेता चौधरी ने कहा कि जदयू ने नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन कर धर्मनिरपेक्षता शब्द का अनादर किया है. राजद के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान बड़े नाटकीय तरीके से हुए इस घटनाक्रम के दौरान राजद के वरिष्ठ नेता तनवीर हसन, पूर्व मंत्री अशोक सिंह और प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय कुमार तिवारी मौजूद रहे. संवाददाताओं के एक सवाल के दौरान उन्होंने कहा कि जदयू से धर्मनिरपेक्ष ताकतों को बाहर आ जाना चाहिए.
जदयू में धर्मनिरपेक्ष लोगों को अब नहीं रहना चाहिए. नागरिकता संशोधन बिल में जदयू ने कुछ खास स्वार्थों के मद्देनजर समझौता किया है. प्रशांत किशोर को राजद में शामिल करने से जुड़े एक सवाल के जवाब में बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि पहले वे पार्टी छोड़ें . इसके बाद पार्टी उनके मामले में अपना स्टैंड रखेगी. उन्होंने बताया कि नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ राजद जल्दी ही एक कार्यक्रम बनाकर इसके खिलाफ जनमत तैयार करेगा.

Next Article

Exit mobile version