महिला आयोग महिलाओं की सुरक्षा के प्रति तत्पर

फतुहा : प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से महिला सुरक्षा एवं संरक्षा के विषय पर सेमिनार का आयोजन हाइस्कूल फतुहा में शनिवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ अरुण कुमार सिंह ने जबकि संचालन शिक्षक अजय कुमार तिवारी ने किया. सेमिनार का उद्घाटन बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2019 8:09 AM

फतुहा : प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से महिला सुरक्षा एवं संरक्षा के विषय पर सेमिनार का आयोजन हाइस्कूल फतुहा में शनिवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ अरुण कुमार सिंह ने जबकि संचालन शिक्षक अजय कुमार तिवारी ने किया.

सेमिनार का उद्घाटन बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार करने वालों की अब खैर नहीं है. महिला आयोग पूरी तरह से महिला सुरक्षा के प्रति तत्पर है. अधिकांश थानों में महिला उत्पीड़न का मामला दर्ज नहीं हो पा रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. आयोग ऐसे पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई की अनुशंसा सरकार से करेगी.
एएसपी मनीष कुमार ने कहा कि महिलाएं कमजोर नहीं हैं बल्कि महिलाओं को कमजोर बनाया जाता है. सीडीपीओ अनीता जायसवाल ने छात्राओं से अपील की कि घर से निकलते समय मिर्ची पाउडर, सूई और कैंची साथ लेकर चलना चाहिए. प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधी वादी प्रेम कुमार, वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार पांडेय, डाॅ दयानंद प्रसाद सिंह, बबिता गुप्ता, कुमारी स्मृति आदि शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version