पटना : कुहासा शुरू होते ही दानापुर रेल मंडल में आने और गुजरने वाली ट्रेनें घंटों लेट होनी शुरू हो चुकी हैं. शनिवार को दिल्ली से पटना आने वाली राजधानी एक्सप्रेस दो घंटे, तो दिल्ली से पटना होते हुए भागलपुर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से पटना जंक्शन पहुंची. ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री भी परेशान होने लगे हैं.
Advertisement
राजधानी एक्सप्रेस दो घंटे, तो गरीब रथ पांच घंटे की देरी से पहुंची पटना जंक्शन, यात्री परेशान
पटना : कुहासा शुरू होते ही दानापुर रेल मंडल में आने और गुजरने वाली ट्रेनें घंटों लेट होनी शुरू हो चुकी हैं. शनिवार को दिल्ली से पटना आने वाली राजधानी एक्सप्रेस दो घंटे, तो दिल्ली से पटना होते हुए भागलपुर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से पटना जंक्शन पहुंची. ट्रेनों की […]
दिल्ली रूट की ट्रेनें हो रही हैं लेट
दिल्ली-कानपुर के बीच घना कुहासा छाने लगा है. इससे ट्रेनों की स्पीड कम कर दी जा रही है. यही वजह है कि दिल्ली रूट की अमूमन ट्रेनें देरी से पटना जंक्शन पहुंचीं. वहीं, चेन्नई, कोटा, मुंबई से आने वाली ट्रेनें निर्धारित समय से पटना जंक्शन, दानापुर व पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचीं. लेकिन, दिल्ली से आने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस, 2 घंटे, मगध एक्सप्रेस 2:30 घंटे, भागलपुर गरीब रथ 5 घंटे, कुंभ एक्सप्रेस 1:30 घंटे, अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 6 घंटे, हिमगिरी एक्सप्रेस 4:30 घंटे और नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस 1 घंटे 50 मिनट की देरी से पहुंची.
लेटलतीफी से यात्री हो रहे परेशान
ट्रेनों की लेटलतीफी से बड़ी संख्या में यात्री परेशान होने लगे हैं. निर्धारित समय से ट्रेन स्टेशन नहीं पहुंचती है, तो यात्रियों के खान-पान की परेशानी बढ़ जाती है. देर होने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म के बदले होम सिग्नल या उससे पहले रोक दी जाती है. वहीं, प्लेटफॉर्म पर यात्री को रिसीव करने वाले लोगों को भी अधिक समय तक इंतजार करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement