बेटी ऐश्वर्या के ससुराल में कलह : पिता चंद्रिका राय बोले- कानून मानने वाला न होता तो दामाद तेजप्रताप यादव को जिंदा जला देता

पटना : चार घंटे से अधिक समय तक राबड़ी आवास के बाहर हुए हाइ वोल्टेज ड्रामे के दौरान ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय और मां पूर्णिमा राय ने तेज प्रताप यादव को मानसिक रोगी करार दिया. कहा कि यदि हम कानून को मानने वाले नहीं होते, तो तेज प्रताप यादव को जिंदा जला देते. तलाक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2019 6:01 AM
पटना : चार घंटे से अधिक समय तक राबड़ी आवास के बाहर हुए हाइ वोल्टेज ड्रामे के दौरान ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय और मां पूर्णिमा राय ने तेज प्रताप यादव को मानसिक रोगी करार दिया. कहा कि यदि हम कानून को मानने वाले नहीं होते, तो तेज प्रताप यादव को जिंदा जला देते. तलाक वाले मुकदमे के बाद वह व्यक्तिगत रूप से तेज प्रताप के खिलाफ मुकदमा करेंगे. चंद्रिका ने यहां तक कहा कि लालू प्रसाद के गिड़गिड़ाने पर हम बेटी की शादी के लिए तैयार हुए थे. लालू परिवार को भी उन्होंने असभ्य करार दिया.
राबड़ी देवी अपने आप को कानून से ऊपर मानती हैं, इसलिए मेरे साथ बार-बार इस तरह का व्यवहार कर रही हैं. हम जो भी कदम उठायेंगे, कानून के दायरे में रह कर ही उठायेंगे. मैं इस घर में रह रही हूं, इसमें गलत क्या है.
-ऐश्वर्या राय

Next Article

Exit mobile version