पटना / कटिहार : एनआरसी और नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल में विभिन्न स्थानों पर आंदोलन के कारण 12042 डाउन न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस और 12041 अप हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस सोमवार को रद्द रहेगी.
Chief Public Relation Officer Eastern Railway: Due to agitation at different places in Katihar Division of Northeast Frontier Railway, 12042 Down New Jalpaiguri- Howrah Shatabdi Express & 12041 Up Howrah – New Jalpaiguri Shatabdi Express will remain cancelled today.
— ANI (@ANI) December 16, 2019
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल में विभिन्न स्थानों पर आंदोलन के कारण 12042 डाउन न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस और 12041 अप हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस सोमवार को रद्द रहेगी. मालूम हो कि कटिहार मंडल के भालुका रोड स्टेशन पर रविवार को कानून व्यवस्था की खराब स्थिति के कारण ट्रेन संख्या 02514 गुवाहाटी-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन मालदा के बजाय कटिहार-बरौनी-झाझा-आसनसोल के रास्ते किया गया. साथ ही कटिहार रेल मंडल के हरिशचंद्रपुर, कुमेदपुर और भालुका रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ को लेकर दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया था. इनमें लंबी दूरी की 19 ट्रेन तथा आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनें शामिल थीं. सात ट्रेनों को शॉट टरमिनेशन कर परिचालन किया गया.
मंडल रेल कार्यालय के अनुसार ट्रेन संख्या 13141 तीस्ता-तोरसा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 134 65 हावड़ा मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15959 हावड़ा डिब्रूगढ़ कामरूप एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13145 राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13163 सियालदह सिलचर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13033 हावड़ा कटिहार एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12517 गरीब रथ एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13142 तीस्ता-तोस्ता एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13146 राधिकापुर कोलकाता एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13164 सियालदा सहरसा हटे बाजार एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12518 गरीब रथ एक्सप्रेस, 13049 हावड़ा एक्सप्रेस के अलावा लंबी दूरी ट्रेन संख्या 22201, 22852, 06010, 18646, 12513, 22502, 12703 का परिचालन रद्द कर दिया गया था.
इसके अलावा पूर्वोत्तर के पश्चिम बंगाल में विधि व्यवस्था भंग होने के कारण कटिहार से पश्चिम बंगाल की ओर जाने एवं आनेवाली आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया. ट्रेन संख्या 55769, 55770 कटिहार-मालदा कोर्ट सवारी, ट्रेन संख्या 55703 एवं 55704 मालदा-कटिहार, ट्रेन संख्या 55702 कटिहार-मालदा, ट्रेन 55771 एवं 55772 मालदह कोर्ट बालूरघाट, ट्रेन संख्या 55711 एवं 55712 एनजेपी मालदा, ट्रेन संख्या 75719,75720 सिलीगुड़ी बालूरघाट ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया.