छात्र संगठनों का 19 को बिहार बंद

पटना : नागरिकता संशोधन बिल (कैब) के विरोध एवं बेटियों की सुरक्षा को लेकर राज्य के 10 छात्र संगठनों ने संयुक्त रूप से 19 दिसंबर को बिहार बंद का ऐलान किया है. इसमें एआइएसएफ, आइसा, जन अधिकार छात्र परिषद, द ग्रेट भीम आर्मी, एनएसयूआइ, एआइडीएसओ, एसएफआइ, छात्र रालोसपा, पीडीएसएफ एवं दिशा शामिल होंगे. पटना विश्वविद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2019 9:40 AM
पटना : नागरिकता संशोधन बिल (कैब) के विरोध एवं बेटियों की सुरक्षा को लेकर राज्य के 10 छात्र संगठनों ने संयुक्त रूप से 19 दिसंबर को बिहार बंद का ऐलान किया है.
इसमें एआइएसएफ, आइसा, जन अधिकार छात्र परिषद, द ग्रेट भीम आर्मी, एनएसयूआइ, एआइडीएसओ, एसएफआइ, छात्र रालोसपा, पीडीएसएफ एवं दिशा शामिल होंगे. पटना विश्वविद्यालय सीनेट हॉल गेट पर बुलाये गये संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उक्त संगठनों के नेताओं ने उक्त घोषणा की. बंद से पूर्व 18 दिसंबर को बिहार के सभी जिलों में मशाल जुलूस भी संयुक्त रूप से निकाला जायेगा. 17 और 18 दिसंबर को राज्य के सभी जिलों में व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा. देश के अंदर महिलाओं के साथ बढ़ते बलात्कार, उत्पीड़न की घटनाओं के खिलाफ 16 दिसंबर को पटना विश्वविद्यालय से न्याय मार्च निकालने का फैसला लिया गया.
संवाददाता सम्मेलन में एआइएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार, आइसा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोख्तार, जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश प्रधान महासचिव मंदीप गुप्ता, द ग्रेट भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमर आजाद, एनएसयूआइ के अली राजा हाशमी, एआइडीएसओ के निकोलाइ शर्मा, एसएफआइ के राज्य सचिव मंडल सदस्य पंकज कुमार वर्मा, छात्र रालोसपा के शिव प्रसाद सिंह, पीडीएसएफ के सौजन्य, दिशा के आशीष व छात्र नेता नीरज यादव शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version