राजधानी में दौड़ेंगी 50 सीएनजी बसें
प्रमोद झा, पटना : परिवहन निगम में पुरानी बसों में लंबी दूरी की यात्रा से छुटकारा मिलेगा. नयी बसों में अब आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी. इसके लिए परिवहन निगम में 165 बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू की गयी है.जानकारों के अनुसार सारी प्रक्रिया सही समय से हो गयी, तो अगले साल में निगम को […]
प्रमोद झा, पटना : परिवहन निगम में पुरानी बसों में लंबी दूरी की यात्रा से छुटकारा मिलेगा. नयी बसों में अब आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी. इसके लिए परिवहन निगम में 165 बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू की गयी है.जानकारों के अनुसार सारी प्रक्रिया सही समय से हो गयी, तो अगले साल में निगम को नयी बसें मिल जायेगी. नयी बसों के मिलने से प्रदूषण से भी राहत मिलेगी, क्योंकि राजधानी में सीएनजी बसें चलेंगी. नयी बसों की खरीद के लिए जेम पोर्टल पर टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
200 बसों की होगी खरीद
परिवहन निगम ने 165 बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू की है. इसमें एसी, नन एसी के अलावा सीएनजी बसें शामिल हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सबसे अधिक बसों की खरीदारी लंबी दूरी के लिए है. इसमें थ्री वाइ टू व टू वाइ टू है. नन एसी 50 व एसी 15 बसें होंगी. इन बसों का इस्तेमाल राजधानी से राज्य के अन्य शहरों के लिए होगा. ताकि, यात्रियों को लंबी दूरी के सफर में आराम मिल सके. वहीं, 100 सिटी बसें होगी.
इसमें 50 बसें सीएनजी से चलेंगी. जबकि, 50 बसें डीजल से चलनेवाली होंगी. पटना में सीएनजी बसें चलेगी. डीजल से चलनेवाली बसों को आसपास के कम दूरी के शहरों के लिए चलायी जायेगी. इसके अलावा 25 इलेक्ट्रिक बसें लीज पर ली जायेगी.
खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू : नयी बसों की खरीद के लिए टेडर प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 20 से 23 दिसंबर तक विभिन्न तारीखों में टेंडर भरने का समय निर्धारित है. सूत्र ने बताया कि टेंडर में टाटा, महिंद्रा, आयशर, अशोक लेलैंड आदि जैसी नामी कंपनियों के भाग लेने की संभावना है.