Advertisement
हरियाली यात्रा : आज सीएम नीतीश पहुंचेंगे कैमूर, कल गया में कैबिनेट की बैठक
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तीसरे चरण की जल-जीवन-हरियाली यात्रा मंगलवार से शुरू होगी. इस चरण में मुख्यमंत्री कैमूर, रोहतास, गया, औरंगाबाद और नवादा जिलों में हरियाली मिशन को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे. बुधवार को गया में कैबिनेट की बैठक होगी. मंगलवार को पहले दिन मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे हवाई मार्ग से कैमूर […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तीसरे चरण की जल-जीवन-हरियाली यात्रा मंगलवार से शुरू होगी. इस चरण में मुख्यमंत्री कैमूर, रोहतास, गया, औरंगाबाद और नवादा जिलों में हरियाली मिशन को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे. बुधवार को गया में कैबिनेट की बैठक होगी. मंगलवार को पहले दिन मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे हवाई मार्ग से कैमूर के भगवानपुर प्रखंड के औसान गांव पहुंचेंगे.
उसके बाद रोहतास जिले के दिनारा हाइस्कूल में कार्यक्रम करने के बाद औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड के चिल्हकी गांव में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत हुए कार्यों का जायजा लेंगे. बुधवार को सीएम नवादा जिले के रजौली प्रखंड के प्राणचक गांव में जागरुकता सम्मेलन को संबंधित करेंगे. उसी दिन वह जहानाबाद के काको प्रखंड के अमथुआ गांव में और उसके बाद अरवल जिले के कुर्था प्रखंड के लारी गांव में जल-जीवन-हरियाली योजनाओं का निरीक्षण करेंगे.
गुरुवार को सीएम की यात्रा गया जिले के मोहड़ा प्रखंड की तेतर पंचायत से शुरू होगी. वहां से जिले के मानपुर प्रखंड की लखनपुर पंचायत में गंगा पानी संचयन स्थल का भ्रमण करेंगे. एक बजे गया के गांधी मैदान में जागरूकता सम्मेलन में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री गुरुवार को गया समाहरणालय में शाम चार बजे गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद और अरवल जिलों की समीक्षा बैठक करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement