Loading election data...

बिहार बंद के समर्थन में प्रदर्शन को लेकर पप्पू यादव के आवास पर पहुंचे मजिस्ट्रेट और पुलिस, ट्वीट कर कहा…

पटना : वाम दलों की ओर से नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के विरोध में 19 दिसंबर को बुलाये गये बिहार बंद को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने समर्थन दिया है. बिहार बंद के लिए समर्थन जुटाने को लेकर वह मंगलवार से घूम-घूम कर लोगों से अपील करने की बात कही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 1:08 PM

पटना : वाम दलों की ओर से नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के विरोध में 19 दिसंबर को बुलाये गये बिहार बंद को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने समर्थन दिया है. बिहार बंद के लिए समर्थन जुटाने को लेकर वह मंगलवार से घूम-घूम कर लोगों से अपील करने की बात कही थी. उन्होंने कहा है कि यह देश गोडसे की विचारधारा पर नहीं चलेगी. नफरत और उन्माद के माहौल को बदलना होगा.

वहीं, जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव के मंगलवार को घूम-घूम कर लोगों से अपील के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील पुलिस ने की है. पप्पू यादव के प्रदर्शन को लेकर मंगलवार की सुबह मजिस्ट्रेट और पुलिस पप्पू यादव के आवास पर पहुंचे और शांति व्यवस्था को लेकर बातचीत कर रहे हैं.

इधर, पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मुझे अपने ही घर में नजरबंद कर दिया है. तीन थानों के इंस्पेक्टर, सिटी मजिस्ट्रेट जमे हैं. धारा 107 लगा कर एनआरसी-नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध एवं संविधान बचाने की मेरी लड़ाई को रोकने के लिए मुझे अपने ही घर में कैदी बना दिया है.’ साथ ही उन्होंने कहा है कि ‘लेकिन हम न डरेंगे, न झुकेंगे, बेईमानों से लड़ते रहेंगे.’

Next Article

Exit mobile version