पटना : 15 फरवरी से होंगी 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाएं

बदले हुए पैटर्न पर होंगी परीक्षाएं, 20% सवाल रहेंगे बहुवैकल्पिक, 10% रचनात्मक पटना : सीबीएसइ की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2020 से शुरू होंगी. बोर्ड ने मंगवार को इसकी तिथियां जारी कीं. इसकी डेट शीट cbse.nic.in पर देख सकते हैं. 10वीं की परीक्षाएं 20 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 30 मार्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 8:15 AM
बदले हुए पैटर्न पर होंगी परीक्षाएं, 20% सवाल रहेंगे बहुवैकल्पिक, 10% रचनात्मक
पटना : सीबीएसइ की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2020 से शुरू होंगी. बोर्ड ने मंगवार को इसकी तिथियां जारी कीं. इसकी डेट शीट cbse.nic.in पर देख सकते हैं. 10वीं की परीक्षाएं 20 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 30 मार्च तक चलेंगी.
वहीं, सीबीएसइ ने 10वीं व 12वीं कक्षा के पैटर्न को बदला है. बदले हुए पैटर्न पर ही ये परीक्षाएं होंगी. बोर्ड पहले वोकेशनल विषयों की परीक्षा लेगा. 10वीं के मुख्य विषयों की परीक्षा 26 फरवरी से शुरू होगी, जबकि 20 फरवरी से 12वीं के पेंटिंग विषयों की परीक्षा होगी. वहीं, 12वीं के लिए मेन पेपर की परीक्षा 22 से शुरू होगी. परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा. प्रश्नपत्र सुबह 10:15 बजे बांटे जायेंगे. परीक्षा 10:30 बजे से शुरू होगी. आंसरबुक सुबह 10 बजे से 10.15 बजे के बीच मिलेगी. मुख्य विषयों की परीक्षा दोपहर 1:30 बजे और कुछ विषयों की परीक्षा एक बजे तक होगी.
कंपीटीशन एग्जाम को ध्यान में रखते हुए तय की गयी है परीक्षा तिथि: संयम भारद्वाज
सीबीएसइ के परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने कहा कि लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स के फाइनल होने के बाद डेटशीट जारी की गयी है. इसमें यह ध्यान रखा गया है कि छात्रों को मुख्य विषयों की परीक्षा के बीच पर्याप्य समय मिल सके.
साथ ही कंपीटीशन की किसी परीक्षा से बोर्ड परीक्षा की तिथि नहीं लड़े. दिल्ली विवि की प्रवेश परीक्षा को भी देख कर तिथि तय की गयी है. 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए 15 फरवरी को मल्टीमीडिया, मास मीडिया स्टडीज , बैंकिंग, रिटेल आदि की परीक्षाएं होंगी. वहीं 10वीं के लिए रिटेलिंग, सिक्योरिटी, ऑटोमेटिव, इंट्रोडक्शन टू मार्केट्स आदि विषयों की परीक्षाएं होंगी.
सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि इस बार डेटशीट जल्दी जारी की गयी है. परीक्षाएं भी जल्दी खत्म हो रही हैं. इस बार प्रश्नपत्र में 20% सवालों को बहुविकल्पीय और 10% को रचनात्मक बनाया जायेगा. सभी सवालों के 33% हिस्से में छात्रों को इं‍टरनल ऑप्शन मिलेगा.
10वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट
तिथि सब्जेक्ट
26 फरवरी इंग्लिश कम्यूनिकेशन,
इंग्लिश लैंग्वेज एंड
लिट्रेचर
29 फरवरी हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी
चार मार्च साइंस थ्योरी
छह मार्च एलिमेंट्री ऑफ बिजनेस
सात मार्च संस्कृत
12 मार्च मैथेमैटिक्स स्टैंडर्ड,
मैथेमैटिक्स बेसिक
14 मार्च पेंटिंग
18 मार्च सोशल साइंस
20 मार्च इन्फॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन
टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर
एप्लीकेशंस
12 वीं परीक्षा का कार्यक्रम
तिथि सब्जेक्ट
22 फरवरी साइकोलॉजी
24 फरवरी फिजिकल एजुकेशन
25 फरवरी एंटरप्रेन्योरशिप,
टेक्सटाइल डिजाइन व अन्य विषय
26 फरवरी वेब एप्लीकेशन ओल्ड व न्यू, मीडिया
27 फरवरी इंग्लिश इलेक्टिव,
इंग्लिश कोर
28 फरवरी उर्दू इलेक्टिव, संस्कृत
इलेक्टिव, डिजाइन व
अन्य विषय
29 फरवरी इंजीनियरिंग
ग्राफिक्स, लाइब्रेरी एंड
इंफॉर्मेशन साइंस(न्यू
और ओल्ड) और अन्य विषय
दो मार्च फिजिक्स, अप्लाइड
फिजिक्स
तीन मार्च हिस्ट्री
चार मार्च मार्केटिंग
पांच मार्च एकाउंटेंसी
छह मार्च पॉलिटिकल साइंस
सात मार्च केमिस्ट्री
12 मार्च टूरिज्म
13 मार्च इकोनोमिक्स
14 मार्च बायोलॉजी
16 मार्च टैक्सेशन, म्यूजिक व
अन्य विषय
17 मार्च मैथेमैटिक्स और
अप्लाइड मैथेमिटिक्स
18 मार्च लीगल स्टडीज, शॉर्ट
हैंड व अन्य विषय
19 मार्च पंजाबी, बंगाली,
गुजराती व अन्य विषय
20 मार्च हिंदी इलेक्टिव, हिंदी
कोर
21 मार्च इंफॉर्मेटिक्स
प्रैक्टिकल, कंप्यूटर
साइंस व अन्य विषय
23 मार्च ज्योग्राफी
24 मार्च बिजनेस स्टडीज,
बिजनेस
एडमिनिस्ट्रेशन
26 मार्च होम साइंस
28 मार्च बायोटेक्नोलॉजी
30 मार्च सोशियोलॉजी

Next Article

Exit mobile version