बदला मौसम : शीतलहर की चपेट में बिहार, तीन दिनों तक रहेगी यही हालात, आज से नौ से तीन बजे तक चलेंगे स्कूल

अगले एक सप्ताह तक कोहरे की स्थिति पटना : पूरे बिहार में दोपहर 12:30 बजे तक तेज धूप के बाद अचानक 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली ठंडी हवा और आसमान में नीचे तक छाये बादलों ने लोगों को कंपा दिया. मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक शीतलहर जारी रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 8:24 AM
अगले एक सप्ताह तक कोहरे की स्थिति
पटना : पूरे बिहार में दोपहर 12:30 बजे तक तेज धूप के बाद अचानक 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली ठंडी हवा और आसमान में नीचे तक छाये बादलों ने लोगों को कंपा दिया.
मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक शीतलहर जारी रहने का अलर्ट जारी किया है. दिन के तापमान में अचानक सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. मौसम में यह बदलाव बिना किसी पूर्वानुमान के आया है. इस स्थिति में न्यूनतम और उच्चतम दोनों तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी. भारतीय मौसम विज्ञान के मुताबिक बिहार के संबंध में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की वजहसे है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बिहार में ऐसी स्थिति 20 दिसंबर के बाद आने वाली थी. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ ने दिशा बदल दी. इससे शीतलहर की चपेट में पूरा बिहार आ गया. साथ ही बिहार से सटे पूर्वी यूपी भी इस मौसमी बदलाव की चपेट में है.
बिहार में अगले करीब एक हफ्ते तक कोहरे की स्थिति भी बनेगी. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक चूंकि बादल काफी नीचे उतर आये हैं, इसलिए कोहरा काफी घना हो सकता है. हालांकि बरसात की उम्मीद न के बराबर है.
आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आनंद शंकर ने कहा कि चौंकाने वाले बदलाव से ठंड अचानक बढ़ गयी है. अगले दो तीन दिन कमोबेश यही स्थिति बनी रह सकती है. कोल्ड डे कंडीशन की चपेट में पूरा बिहार है. अब घने कोहरे की स्थिति भी बनेगी.
आज से नौ से तीन बजे तक चलेंगे स्कूल
पटना : ठंड के बढ़ने के मद्देनजर डीएम कुमार रवि ने स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश दिया है. अब बुधवार से नर्सरी से लेकर 12वीं तक की सभी कक्षाएं सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक चलेंगी. नौ बजे से पहले व तीन बजे के बाद कोई भी कक्षा नहीं चलेगी. यह आदेश सभी सरकारी व निजी स्कूलों पर लागू होगा.
सभी जिलों में अलाव जलाने का निर्देश
पटना. आपदा विभाग ने सभी डीएम को दिशा-निर्देश भेजा है कि गरीबों व मजदूरों को ठंड से बचाने के लिए जिलाें में बने रैन बसेराें में कंबल की व्यवस्था और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करें. गरीबों को ठंड में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर डीएम के स्तर पर निगरानी बढ़ायी जाये.
पटना के औसत तापमान में चार डिग्री की गिरावट
पटना : शहर के उच्चतम तापमान और न्यूनतम तापमान में औसतन करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. आइएमडी पटना ने बताया कि अगले 24 घंटे में तीन डिग्री सेल्सियस तक तापमान और गिर सकता है. अगले दो-तीन दिन शीतलहर चलने का भी अनुमान है.
शहर में मंगलवार को शीतलहर कुछ इस कदर चली कि तीन से चार बजे तक अधिकतर लोग घरों में समा गये. अचानक चली शीतलहर का असर स्कूली बच्चों पर देखने को मिला. ये बच्चे खुले मौसम में स्कूल गये थे, लौटते समय इनकी कंपकपी छूट रही थी. आइएमडी के मुताबिक शहर के उच्चतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे होकर 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान में भी करीब चार डिग्री घटकर 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version