दानापुर : नवनिर्मित भवन में प्रखंड सह अंचल कार्यालय हुआ शिफ्ट
दानापुर : नवनिर्मित मॉडल प्रखंड सह अंचल कार्यालय नये भवन में शिफ्ट किया गया. इससे पहले जर्जर कमरे में कार्यालय चलाया जा रहा था. इससे किसी अनहोनी का हर समय डर बना रहता था. प्रखंडकर्मियों, जनप्रतिनिधियों समेत क्षेत्र की जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही थी. नये मॉडल भवन में कार्यालय को शिफ्ट कर दिया […]
दानापुर : नवनिर्मित मॉडल प्रखंड सह अंचल कार्यालय नये भवन में शिफ्ट किया गया. इससे पहले जर्जर कमरे में कार्यालय चलाया जा रहा था. इससे किसी अनहोनी का हर समय डर बना रहता था. प्रखंडकर्मियों, जनप्रतिनिधियों समेत क्षेत्र की जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही थी. नये मॉडल भवन में कार्यालय को शिफ्ट कर दिया गया.
बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि जर्जर भवन के नीचे काम कर रहे कर्मियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी. इसको देखते हुए नवनिर्मित मॉडल भवन में सभी कार्यालय को तत्काल शिफ्ट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बाद में नये मॉडल भवन का उद्घाटन कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर प्रखंड व अंचल कार्यालय है. वहीं प्रथम तल्ले में सीडीपीओ, निर्वाचन, मनरेगा, कृषि समेत अन्य कार्यालय हैं.
उन्होंने बताया कि कुछ निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, जिससे भवन संवेदक को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है ताकि लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं हो. उन्होंने बताया कि करीब साढ़े पांच करोड़ की लागत से नये मॉडल भवन का निर्माण कराया गया है.