पटना : 26 वार्डों में उपचुनाव के लिए नौ फरवरी को होगी वोटिंग
21 नगरपालिकाओं में नौ जनवरी से शुरू होगा नामांकन पटना : राज्य निर्वाचन आयोग ने 21 नगरपालिकाओं के 26 वार्डों में पार्षदों के उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है़ इसके लिए नौ फरवरी को मतदान कराया जायेगा़ वहीं, नौ जनवरी से नामांकन दाखिल करने का काम शुरू होगा़ पटना, भोजपुर, नालंदा, बक्सर, रोहतास, […]
21 नगरपालिकाओं में नौ जनवरी से शुरू होगा नामांकन
पटना : राज्य निर्वाचन आयोग ने 21 नगरपालिकाओं के 26 वार्डों में पार्षदों के उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है़ इसके लिए नौ फरवरी को मतदान कराया जायेगा़ वहीं, नौ जनवरी से नामांकन दाखिल करने का काम शुरू होगा़ पटना, भोजपुर, नालंदा, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद, सारण, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सुपौल, बेगूसराय, खगड़िया और सहरसा के डीएम को चुनाव की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
रिक्त सीटों पर नौ जनवरी से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 17 जनवरी तक चलेगी़ नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी को होगी तथा 22 जनवरी तक नाम वापस ले सकते हैं.
नौ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी़ राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, पटना नगर निगम (वार्ड 26), नगर पंचायत, शाहपुर (वार्ड सात), नगर पंचायत इस्लामपुर (वार्ड 08 व 14), नगर पर्षद, बक्सर (वार्ड 13, 27), नगर पर्षद, डुमरांव (वार्ड दो व 13), नगर पर्षद, बिक्रमगंज (वार्ड नौ), नगर पंचायत, नोखा (वार्ड आठ), नगर पर्षद, औरंगाबाद (वार्ड 33), नगर पंचायत नवीनगर (वार्ड चार), नगर पर्षद, जहानाबाद (वार्ड छह), नगर पंचायत, मखदुमपुर (वार्ड 04 व 17), नगर पंचायत, दिघवारा (वार्ड- 14), नगर पंचायत, रिविलगंज (वार्ड 08), नगर पंचायत, मोतीपुर (वार्ड-सात),भागलपुर नगर निगम (वार्ड 51), नगर पंचायत, कहलगांव (वार्ड 14), नगर पर्षद, सुल्तानगंज (वार्ड 23), नगर पंचायत वीरपुर (वार्ड सात), नगर पंचायत, तेघड़ा (वार्ड 21), नगर पंचायत, गोगरी जमालपुर (वार्ड 17 ) और नगर पर्षद,सहरसा (वार्ड तीन) में चुनाव होना है़