मोकामा : सीएम नीतीश कुमार गंगा जल पाइपलाइन परियोजना का शिलान्यास करेंगे. मोकामा प्रखंड के मरांची में 26 दिसंबर को संभावित कार्यक्रम को लेकर मोकामा में अधिकारियों की चहलकदमी तेज है. राजेंद्र सेतु के पास, हथिदह से पाइपलाइन निर्माण शुरू करने की सहमति बनी है. जल, जीवन व हरियाली अभियान के तहत मुख्यमंत्री का प्रखंड की विभिन्न जगहों पर भी कार्यक्रम प्रस्तावित है.
Advertisement
सीएम करेंगे गंगा जल पाइप लाइन योजना का शिलान्यास
मोकामा : सीएम नीतीश कुमार गंगा जल पाइपलाइन परियोजना का शिलान्यास करेंगे. मोकामा प्रखंड के मरांची में 26 दिसंबर को संभावित कार्यक्रम को लेकर मोकामा में अधिकारियों की चहलकदमी तेज है. राजेंद्र सेतु के पास, हथिदह से पाइपलाइन निर्माण शुरू करने की सहमति बनी है. जल, जीवन व हरियाली अभियान के तहत मुख्यमंत्री का प्रखंड […]
इस क्रम में मुख्यमंत्री मरांची हाइस्कूल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. हाल ही में कैबिनेट ने गंगा जल को नवादा, नालंदा के राजगीर और गया की फल्गु नदी तक ले जाये जाने की परियोजना को मंजूरी दी है. इधर मोकामा नगर पर्षद स्थित माढ़ो पोखर का चयन जल संरक्षण के लिए हुआ है. इस पोखर में जल का शुद्धीकरण कर स्टोरेज करने की योजना पर काम चल रहा है.
गुरुवार को डीडीसी सुहर्ष भगत , सीओ सुमित कुमार, सीओ रामप्रवेश राम, बीडीओ सतीश कुमार, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार समेत वन विभाग, खनन विभाग, लघु सिंचाई विभाग सहित कई अन्य विभागों की टीम ने कार्यक्रम स्थल व जल, जीवन, हरियाली के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लिया. डीडीसी ने बताया कि इस पोखर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने की भी योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement