बिहटा: दो बाइकों में टक्कर, ट्रक ने युवक को कुचला

बिहटा : गुरुवार की देर शाम करीब 6 बजे बिहटा-बिक्रम मुख्य मार्ग स्थित अमहारा से आगे नयका रोड के समीप दो बाइकों की टक्कर के बाद अज्ञात ट्रक से कुचलकर एक बाइक चालक युवक की मौत हो गयी. वहीं दूसरा बाइकचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने घायल बाइक चालक को एक निजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2019 7:10 AM

बिहटा : गुरुवार की देर शाम करीब 6 बजे बिहटा-बिक्रम मुख्य मार्ग स्थित अमहारा से आगे नयका रोड के समीप दो बाइकों की टक्कर के बाद अज्ञात ट्रक से कुचलकर एक बाइक चालक युवक की मौत हो गयी. वहीं दूसरा बाइकचालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

लोगों ने घायल बाइक चालक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, दानापुर भेज दिया है. मृतक की पहचान भोजपुर जिले के सकड्डी निवासी चरित्तर चौधरी के पुत्र कृष्णा चौधरी (22) के रूप में की गयी है. वहीं जख्मी दूसरा बाइक चालक भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बझरुआ निवासी राम कुमार सिंह का पुत्र विकास कुमार है.
घायल विकास कुमार ने बताया कि वह बिहटा स्थित बीएसएस माइक्रो फाइनेंस कंपनी में फील्ड ऑफिसर है. वह बिक्रम से बाइक से बिहटा जा रहा था. जैसे ही नयका रोड के समीप पहुंचा तो बिहटा की ओर से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी.
उधर मृतक के ससुर बिहटा श्रीरामपुर टोला निवासी लालबाबू चौधरी ने बताया कि वे अपने दामाद कृष्णा चौधरी के साथ शाम को दानापुर से बिहटा आये थे. दामाद उन्हें घर पर उतारकर अपने पुराने घर बिक्रम के विशंभरपुर गांव जाने के लिए शाम करीब छह बजे बाइक से निकला थे. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक चालक कृष्णा चौधरी की मौत अज्ञात वाहन से कुचलकर हो गयी है.
दुर्घटना में क्षत-विक्षत शव को उठा पिकअप पर लादने के लिए थाने के दारोगा और सैप जवान आपस में उलझ गये. ड्यूटी के दौरान ही सैप जवानों ने दारोगा के आदेश के बावजूद शव को उठाना तो दूर, छूने से भी मना कर दिया. एसआइ रामानुज कुमार सिंह ने अकेले शव उठाया. सैप जवानों ने कहा, ये काम चौकीदार का है.

Next Article

Exit mobile version