19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता, प्रदर्शन

फुलवारीशरीफ : भाकपा माले, जाप, हम व राजद के हजारों कार्यकर्ताओं ने एनआरसी व सीएए के विरोध में फुलवारीशरीफ सहित आसपास के सभी प्रमुख इलाकों में सड़कों पर उतर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में इमारत शरिया भी शामिल हो गया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर टायर जलाकर लेटकर विरोध जताया. विभिन्न दलों के नेताओं […]

फुलवारीशरीफ : भाकपा माले, जाप, हम व राजद के हजारों कार्यकर्ताओं ने एनआरसी व सीएए के विरोध में फुलवारीशरीफ सहित आसपास के सभी प्रमुख इलाकों में सड़कों पर उतर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में इमारत शरिया भी शामिल हो गया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर टायर जलाकर लेटकर विरोध जताया.

विभिन्न दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल ईसापुर चुनौती कुआं, शहीद भगत सिंह चौक, नया टोला, जनीपुर, खगौल लख, ब्लॉक मोड़, टमटम पड़ाव, हारुन नगर, अनीसाबाद, चितकोहरा, सिपारा बेऊर, सदर बाजार, पेठिया, चौराहा, महत्वना आदि इलाके में घूमघूम कर बाजार की दुकानें बंद करायीं. चितकोहरा में माले नेता मुर्तुजा अली ने भी प्रदर्शनकारियों के साथ बाजार बंद कराया और शहीद जगदेव गोलंबर जाम कर प्रदर्शन किया.
सुबह नौ बजे से शुरू हुआ बिहार बंद का सड़क जाम, मार्च व प्रदर्शन पांच घंटे बाद दोपहर दो बजे समाप्त हुआ. इसके बाद सड़क पर आवागमन सुचारु कराने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गये. मौके पर इमारत शरिया कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली अल कासमी, जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, भाकपा माले के गुरुदेव दास आदि ने विचार रखे.
इस अवसर पर माले नेता साधु शरण, योगेंद्र यादव , फुलवारीशरीफ नागरिक मंच के कौशर खान, सलाउद्दीन मंसूरी भी प्रदर्शन में सक्रिय रहे.
नौबतपुर में भी नारेबाजी कर लगाया जाम
नौबतपुर. सीसीए व एनआरसी के खिलाफ बुलाये गये बिहार बंद को सफल बनाने के लिए वाम दलों के समर्थक गुरुवार को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ता एनएच 139 नौबतपुर पड़ाव के पास जाम कर दिया. जिससे करीब दो घंटे तक आवागमन अवरुद्ध रहा. थानाध्यक्ष द्वारा समझाने के बाद लोग सड़क से हटे.
िसटी में बंद का िमला-जुला असर
पटना सिटी. वाम दलों की ओर से आहूत बिहार बंद में कांग्रेस व रालोसपा के साथ माले नेताओं ने गुरु गोबिंद सिंह पथ से पश्चिम दरवाजा होते हुए हाजीगंज से शहीद भगत सिंह चौक तक जुलूस निकाला. वहीं चौक मोड़ को जाम किया. वहीं गुरुवार को आहूत बिहार बंद में गुरुवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टॉल प्लाजा के समीप एनएच को जाम किया.
इसके अलावा पार्टी के कार्यकर्ताओं के एक दल ने बड़ी पहाड़ी मसौढ़ी मोड़ के पास भी जाम कर आगजनी की. दूसरी ओर वाम दलों के बंद समर्थकों का जत्था सड़कों पर उतरा और खाजेकलां तक जुलूस निकाल कर बंद कराया. पहाड़ी मोड़ पर जाप कार्यकर्ताओं ने बंद कर आंदोलन किया. दूसरी ओर वाम दलों के नेताओं के दल ने जुलूस की शक्ल में सड़क पर उतर कर बंद कराया.
पटना सिटी. वामदलों की ओर से आहूत बिहार बंद में कांग्रेस व रालोसपा के साथ माले नेताओं ने गुरु गोबिंद सिंह पथ से पश्चिम दरवाजा होते हुए हाजीगंज से शहीद भगत सिंह चौक तक जुलूस निकाला और चौक मोड़ को जाम किया. आंदोलन में नसीम अंसारी, अनय मेहता, राखी मेहता, शंभूनाथ मेहता, उमेश पासवान, ललन यादव, राम नारायण सिंह, रवींद्र प्रसादसमेत दर्जनों की संख्या में लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें