फुटेज में नहीं दिख रहा अपराधी का चेहरा स्पष्ट
पटना : पुनाईचक स्थित केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) में सहायक अभियंता अमीरूल्ला अंसारी को गोली मार कर घायल करने वाले बदमाश को पुलिस दूसरे दिन भी पकड़ नहीं सकी. गुरुवार को पुलिस अनिसाबाद गोलंबर पहुंची और घटना स्थल की जांच की. ट्रैफिक पुलिस के लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गयी. साथ ही आसपास […]
पटना : पुनाईचक स्थित केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) में सहायक अभियंता अमीरूल्ला अंसारी को गोली मार कर घायल करने वाले बदमाश को पुलिस दूसरे दिन भी पकड़ नहीं सकी. गुरुवार को पुलिस अनिसाबाद गोलंबर पहुंची और घटना स्थल की जांच की. ट्रैफिक पुलिस के लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गयी. साथ ही आसपास के बिल्डिंग व दुकानों में लगे प्राइवेट सीसीटीवी कैमरे का भी फुटेज लिया गया.
पुलिस की मानें तो जो फुटेज में अपराधी का चेहरा स्पष्ट नहीं दिखायी दे रहा है. उल्लेखनीय है कि सीपीडब्ल्यूडी के इंजीनियर अमीरूल्ला अंसारी को अनिसाबाद गोलंबर के समीप एक अपराधी जल्द ट्रांसफर कराके पटना छोड़ने की बात बोल कर जांघ में दो गोली मारते हुए फरार हो गया था. पीड़ित के परिवार वालों को संदेह है कि सीपीडब्ल्यूडी के ठेकेदार के कहने पर गोली मारी गयी है.
गर्दनीबाग थाना के प्रभारी अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि जिस जगह पर इंजीनियर अमीरूल्ला अंसारी को गोली मारी गयी थी, उस जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज लिया गया है. साथ ही पीड़ित परिवार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जायेगी.