पटना : पटना में न्यूनतम तापमान रिकाॅर्ड तोड़ने की ओर है. गुरुवार का दिन इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा. पटना का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है. यह स्थिति दिसंबर के आखिरी दिनों में होती थी. अरसे बाद 19 दिसंबर को पिछले 24 घंटे में पटना के न्यूनतम तापमान में करीब 7 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी. रात के तापमान में अगले 24 घंटे में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. आइएमडी, पटना ने समूचे प्रदेश में घने कोहरे का अनुमान जारी किया है.
तापमान में गिरावट और कोहरे के घनत्व में तेजी अगले तीन-चार दिन बने रहने की संभावना है. पटना का अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 7 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आनंद शंकर ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में और तापमान गिरेगा. गुरुवार को पटना, गया, मुजफ्फरपुर, सुपौल, और फारबिसगंज में घातक कोल्ड डे स्थिति रही.