वामपंथियों का जनाधार खत्म हो चुका है : मोदी

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि लालू प्रसाद के भ्रष्टाचार और कुशासन का लंबे समय तक साथ देने के कारण बिहार में वामपंथियों का जनाधार तो 20 साल पहले खत्म हो चुका है, इसलिए इनके बिहार बंद के दौरान कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ के अलावा हर जगह शांति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2019 7:25 AM

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि लालू प्रसाद के भ्रष्टाचार और कुशासन का लंबे समय तक साथ देने के कारण बिहार में वामपंथियों का जनाधार तो 20 साल पहले खत्म हो चुका है, इसलिए इनके बिहार बंद के दौरान कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ के अलावा हर जगह शांति रही. बंद फ्लॉप रहा.

जनता ने वाम दलों का साथ नहीं दिया क्योंकि नागरिकता कानून किसी भारतीय के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत के कम्युनिस्टों को मुसलमानों की इतनी ही चिंता है, तो इन लोगों ने चीन के उइगर मुसलमानों के उत्पीड़न और उन्हें यातना शिविर में डाले जाने के खिलाफ कभी कोई धरना-प्रदर्शन क्यों नहीं किया.
बंद न घर का, न घाट का : राजीव रंजन
पटना. भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि संयुक्त विपक्ष की तरफ से गुरुवार को कराया गया बंद पूरी तरह से विफल रहा है. एक झूठे मुद्दे पर बंद करवा कर विपक्ष ने अपनी फजीहत खुद करवा ली. इस बंद को जनता का समर्थन मिलना तो दूर विपक्ष के सारे दलों के नेताओं का भी ढंग से समर्थन नहीं मिला. कई इलाकों में तो जनता ने खुद आगे बढ़ रास्ता जाम कर रहे इनके कार्यकर्ताओं को भगा दिया.
हालांकि, उपद्रवी तत्वों के सहारे इन्होंने कुछ जगहों पर ट्रेनों और सड़कों को कुछ देर के लिए बंद जरूर करवा दिया, लेकिन इससे कामकाज में बाधा पहुंचने से लोगों में इनके खिलाफ गुस्सा ज्यादा बढ़ गया है. खुद को गरीब और मजदूरों के हितैषी कहने वाले इन दलों के उपद्रवी तत्वों के शिकार गरीब-मजदूर ही हुए, जिनकी एक दिन की रोजी-रोटी इनकी सियासी नौटंकी की भेंट चढ़ गयी.

Next Article

Exit mobile version