सीएए और एनआरसी का विरोध : आधी दुकानें बंद, सड़कों पर चहल-पहल कम

पटना : सीएए और एनआरसी को लेकर राजधानी में गुरुवार को राजनीतिक दलों के बिहार बंद का मिलाजुला असर रहा. कई राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने जुलूस निकाल कर डाकबंगला पहुंच प्रदर्शन किया. डाकबंगला पर तीन बजे तक सभा और नारेबाजी का दौर चलता रहा. प्रदर्शनकारियों ने अर्धनग्न होकर व हाथ-गले में बेड़ियां पहनकर प्रदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2019 7:27 AM

पटना : सीएए और एनआरसी को लेकर राजधानी में गुरुवार को राजनीतिक दलों के बिहार बंद का मिलाजुला असर रहा. कई राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने जुलूस निकाल कर डाकबंगला पहुंच प्रदर्शन किया. डाकबंगला पर तीन बजे तक सभा और नारेबाजी का दौर चलता रहा.

प्रदर्शनकारियों ने अर्धनग्न होकर व हाथ-गले में बेड़ियां पहनकर प्रदर्शन किया. इसके अलावा पाटलिपुत्र, दीघा, कंकड़बाग, हड़ताली मोड़ पर भी प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों की वीडियोग्राफी करायी गयी है. डाकबंगला चौराहे पर एसडीएम सदर अनुपम कुमारी सिंह, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कन्हैया प्रसाद सिंह, सिटी एसपी समेत बड़ी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहे.
शहर में लगभग सभी बड़े शोरूम, दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. छोटी दुकानें एवं गली की दुकानें खुली रहीं. किसी प्रकार का अवकाश नहीं रहने के बावजूद लाेग घर से कम निकले. ऑटो, सिटी बस व परिवहन निगम की बसों की सेवाएं भी प्रभावित हुईं. हंगामे की आशंका को देखते हुए आम दिनों के मुकाबले यह काफी कम चले. बंद को देखते हुए बड़े स्कूल बंद रहे. चाय-नाश्ते, अस्पताल पर बंद का असर नहीं था. खेतान मार्केट को दोपहर में बंद कराया गया.
फ्रेजर रोड में प्रदर्शनकारियों ने पथ निर्माण विभाग के एक अधीक्षण अभियंता की गाड़ी में तोड़फोड़ की. यातायात बाधित करने व तोड़फोड़ के आरोप में कोतवाली थाना कांड संख्या 1113/19 में आइपीसी की धारा 147, 149, 188, 291, 285, 341, 323, 353, 504, 507 और 427 धारा के तहत पप्पू यादव व कन्हैया कुमार समेत 38 नामजद व 300 से अधिक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
1. सीएए के विरोध में बिहार बंद के दौरान उमड़ी लोगों की भीड़
2. पप्पू यादव व उनके समर्थक (बायें), कन्हैया कुमार (दायें)
3. प्रदर्शन के दौरान सुनसान दिखा मौर्यालोक कॉम्पलेक्स

Next Article

Exit mobile version