profilePicture

बांका व गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में जोड़े जायेंगे एसी डिब्बे

पटना : रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने बांका एक्सप्रेस व गंगा दामोदर एक्सप्रेस में एसी डिब्बे की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 13241/42 राजेंद्र नगर-बांका-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस से जनरल के चार डिब्बे हटा कर थर्ड एसी के दो और स्लीपर के दो डिब्बे जोड़े जायेंगे.प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2019 7:29 AM

पटना : रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने बांका एक्सप्रेस व गंगा दामोदर एक्सप्रेस में एसी डिब्बे की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 13241/42 राजेंद्र नगर-बांका-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस से जनरल के चार डिब्बे हटा कर थर्ड एसी के दो और स्लीपर के दो डिब्बे जोड़े जायेंगे.

वहीं, ट्रेन संख्या 13329/30 धनबाद-पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस से जनरल के दो जनरल डिब्बे की जगह सेकेंड व थर्ड एसी के एक-एक डिब्बे जोड़े जायेंगे.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन 13241 राजेंद्र नगर-बांका एक्सप्रेस में 23 दिसंबर व ट्रेन संख्या 13242 बांका-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस में 24 दिसंबर से नयी व्यवस्था लागू हो जायेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 13329/30 धनबाद-पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस में 23 दिसंबर से एसी डिब्बा जोड़ कर चलने लगेगी.

Next Article

Exit mobile version