RJD का बिहार बंद : तेजस्वी ने दी सरकार और प्रशासन को चेतावनी, कहा- …तो अंजाम बुरा होगा
पटना : नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) के विरोध में आरजेडी की ओर से 21 को बुलाये गये बिहार बंद को लेकर पार्टी का नेतृत्व कर रहे तेजस्वी यादव ने चेतावनी दी है कि अगर आरजेडी के बंद पर सरकार और प्रशासन की ओर से किसी तरह का बल प्रयोग […]
पटना : नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) के विरोध में आरजेडी की ओर से 21 को बुलाये गये बिहार बंद को लेकर पार्टी का नेतृत्व कर रहे तेजस्वी यादव ने चेतावनी दी है कि अगर आरजेडी के बंद पर सरकार और प्रशासन की ओर से किसी तरह का बल प्रयोग किया गया, तो अंजाम बुरा होगा. इस संबंध में आरजेडी ने तेजस्वी यादव का एक वीडियो भी ट्वीट किया है.
बिहार बंद को लेकर बिहार बंद का नेतृत्व कर रहे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि ‘हमने 21 दिसंबर को सीएए के खिलाफ बिहार में बंद का आह्वान किया है. अधिनियम असंवैधानिक और मानवता के खिलाफ है. इसने बीजेपी के विभाजनकारी चरित्र को उजागर किया है.’ वहीं, आरजेडी ने तेजस्वी यादव का एक वीडियो ट्वीट किया है. वीडियो में तेजस्वी यादव ने कहा है कि ‘हमलोग 21 को शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिरोध करेंगे. बिहार बंद करेंगे. पार्टी की ओर से भी कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर दिया गया है. फिर भी अगर पुलिस ने किसी पर बल प्रयोग किया, नीतीश कुमार ने कुछ चालाकी दिखाने की कोशिश की, तो अंजाम बुरा होगा.’
Tejashwi Yadav, RJD: We have called a bandh in Bihar on December 21 against the #CitizenshipAmendmentAct. The act is unconstitutional and against humanity. It has exposed the divisive character of BJP. pic.twitter.com/QW0haUoqo3
— ANI (@ANI) December 20, 2019
हम लोग 21 को शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिरोध करेंगे, बिहार बंद करेंगे। पार्टी की ओर से भी कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर दिया गया है। फिर भी अगर पुलिस ने किसी पर बल प्रयोग किया, नीतीश कुमार ने कुछ चालाकी दिखाने की कोशिश की, तो अंजाम बुरा होगा।"
–@yadavtejashwi जी pic.twitter.com/9fKXY2RjNd— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 20, 2019