पटना : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से लेकर देर शाम तक मंदिरी स्थित उनके आवास पर एक बार फिर नजरबंद कर दिया गया. साथ ही घर के बाहर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
क्या एनआरसी लागू होने से पहले ही मुझ से मेरी नागरिकता छीन ली गयी है? नहीं तो बिना वजह बार-बार मुझे नजरबंद क्यों किया जा रहा है? आज पुनः मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।देश,उसकी एकता,संविधान एवं बेटियों की रक्षा के लिए मुझे फांसी पर भी लटकाना स्वीकार है,लेकिन चुप नहीं बैठूंगा?@ANI pic.twitter.com/1Ubnw6lQgb
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) December 20, 2019
जानकारी के मुताबिक, जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को पटना सिटी के खानकाह इमादिया में शुक्रवार को प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन में जाना था. लेकिन, पुलिस ने जाने से रोक दिया. पप्पू यादव ने कहा कि 19 दिसंबर के बिहार बंद की सफलता और काला कानून के प्रति जनता के आक्रोश से राज्य सरकार डर गयी है. शांतिपूर्ण प्रदर्शन में भी मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया गया है.
मालूम हो कि 17 दिसंबर को भी पप्पू यादव को घर में ही नजरबंद किया गया था. घर में नजरबंद किये जाने को लेकर पप्पू यादव ने ट्वीट कर बताया था कि ‘मुझे अपने ही घर में नजरबंद कर दिया है. तीन थानों के इंस्पेक्टर, सिटी मजिस्ट्रेट यहां जमे हैं. धारा 107, एनआरसी-सीसीए के विरोध और संविधान बचाने की मेरी लड़ाई को रोकने के लिए मुझे अपने ही घर में कैदी बना दिया है.’ साथ ही उन्होंने कहा था कि ‘लेकिन, हम न डरेंगे, न झुकेंगे, बेईमानों से लड़ते रहेंगे.’
मुझे अपने ही घर में नजरबंद कर दिया है।3थानों के इंस्पेक्टर,सिटी मजिस्ट्रेट यहां जमे है।धारा107 के लगा,एनआरसी-नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध एवं संविधान बचाने की मेरी लड़ाई को रोकने के लिए मुझे अपने ही घर में कैदी बना दिया है।
लेकिन हम न डरेंगे, न झुकेंगे,बेईमानों से लड़ते रहेंगे। pic.twitter.com/bn1ZVxtRR2
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) December 17, 2019