फुलवारीशरीफ : एम्स के डाक्टरों ने बीस साल से गले में थायराइड ट्यूमर को लेकर परेशान भटक रही महिला का सफल ऑपरेशन कर एक नयी जिंदगी दी.
जिससे उसके परिवार वाले बेहद खुश हैं. सीतामढ़ी की रहने वाली 40 वर्षीय रामदुलारी देवी सीतामढ़ी से लेकर पटना के कई निजी अस्पताल में गयी, मगर किसी डाॅक्टर ने थायराइड का ऑपरेशन करने की राय नहीं दी. थक-हार कर वह पटना एम्स पहुंची. इमरजेंसी एंड ट्राॅमा के हेड सह प्रख्यात सर्जन डाॅ अनिल ने थायराइड से पीड़ित महिला को देखा, तो ऑपरेशन करने का निर्णय लिया.