पटना : अब किसी भी शाखा से पीओ बचत खाते में जमा करेंगे राशि

पटना : अगर डाकघर में सुकन्या समृद्धि, एनएससी, पपीएफ, आरडी और एफडी खाता है, तो यह आपके लिए अहम खबर है. डाक विभाग ने बचत खाता योजना में पैसे जमा करने के नियमों में बदलाव किया है. बिहार सर्किल के निदेशक (मुख्यालय) शंकर प्रसाद ने बताया कि नये नियमों के अनुसार अब नॉन होम पोस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2019 9:39 AM
पटना : अगर डाकघर में सुकन्या समृद्धि, एनएससी, पपीएफ, आरडी और एफडी खाता है, तो यह आपके लिए अहम खबर है. डाक विभाग ने बचत खाता योजना में पैसे जमा करने के नियमों में बदलाव किया है. बिहार सर्किल के निदेशक (मुख्यालय) शंकर प्रसाद ने बताया कि नये नियमों के अनुसार अब नॉन होम पोस्ट ऑफिस ब्रांच पर जाकर अपने पोस्ट ऑफिस (पीओ) बचत खाते में किसी भी रकम का चेक जमा कर सकते हैं.
साथ ही आप किसी भी शाखा में चेक के जरिये कितनी भी राशि अपने खाते में जमा कर सकते हैं. पुराने नियम के अनुसार 25 हजार रुपये से ज्यादा का चेक जमा करने की मंजूरी नहीं थी. लेकिन नये दिशा-निर्देश के अनुसार डाक विभाग ने डाकघर बचत खाते में चेक जमा करने की लिमिट में बदलाव किया है.
शिकायतों के बाद किया गया बदलाव
प्रसाद ने बताया कि नये नियम के अनुसार बचत खाता, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना खाता और रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट शामिल हैं. नये प्रावधान के तहत कोर बैंकिंग सोल्यूशंस (सीबीएस) ब्रांच द्वारा जारी चेक को किसी भी डाकघर की शाखा में जमा कर सकते हैं.
किसी भी डाकघर में बचत खाता, आरडी, पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि खाते में पैसे जमा करने के लिए आप चेक दे सकते हैं. हालांकि दूसरे डाकघर सीबीएस ब्रांच पर चेक के जरिये अधिकतम 25 हजार रुपये की ही निकासी की जा सकती है. उन्होंने बताया कि यह बदलाव ग्राहकों द्वारा 25 हजार रुपये से ज्यादा राशि के चेक को किसी दूसरी सीबीएस डाकघर शाखा में जाकर अपने पीपीएफ, आरडी और सुकन्या समृद्धि खाता में जमा करने को लेकर परेशानी की शिकायत के बाद किया गया है.

Next Article

Exit mobile version