14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बंद/पटना : फुलवारीशरीफ में राजद समर्थकों पर पथराव से बिगड़े हालात, 3 घंटे बाद हालात सामान्य

पटना : बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में राजद के बिहार बंद के दौरान हो रहे प्रदर्शन जुलूस पर पथराव से हालात बिगड़ गये और इस दौरानअसमाजिक तत्वों की गोलीबारी व पथराव में कई लोग घायल हो गये. दोनों ओर से एक घंटे तक जमकर पथराव हुआ, जिसमें दर्जनों लोगों को चोटें लगी. […]

पटना : बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में राजद के बिहार बंद के दौरान हो रहे प्रदर्शन जुलूस पर पथराव से हालात बिगड़ गये और इस दौरानअसमाजिक तत्वों की गोलीबारी व पथराव में कई लोग घायल हो गये. दोनों ओर से एक घंटे तक जमकर पथराव हुआ, जिसमें दर्जनों लोगों को चोटें लगी. पथराव में पुलिसकर्मी जवान का सर फट गया. वहीं चाकू से भी एक युवक घायल हुआ है. हालात को संभालने के लिए पटना जिलाधिकारी कुमार रवि एसएसपी गरिमा मल्लिक एसडीएम सहित कई थाने की पुलिस रैपिड एक्शन फोर्स वज्र वाहन के साथ पहुंचे. पुलिस ने लाठीचार्ज कर बवाल कर रहे लोगों को खदेड़ा. इसके बाद भी हो हंगामा जारी रहा, तब प्रशासन ने दर्जनों राउंड आंसू गैस के गोले छोड़ेगये.

इसके बाद प्रशासन ने वाटर कैनन का प्रयोग कर पानी की बौछार किया. आला अधिकारियों की टीम हालात को काबू में करने के लिए लगातार अनाउंसमेंट करके दोनों पक्षों से सड़क से हटने की अपील कर रहे, लेकिन दोनों ही पक्ष हटने को तैयार नहीं दिखे. प्रशासन लगातार हालात को सामान्य बनाने में जुटा है.

तीन घंटे के बाद हालात सामान्य, रैफ बीएमपी समेत भारी फोर्स तैनात
राजद के बंद प्रदर्शन के दौरान तीन घंटे तक रणक्षेत्र बना फुलवारी शरीफ में हालात सामान्य हो चुका है. डीएम एसएसपी सहित तमाम आला पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मुस्तैदी से प्रशासन ने हालात को पूरी तरह काबू कर पटना फुलवारी मुख्य मार्ग पर आवागमन सुचारु करा दिया है. हर प्रमुख चौक चौराहा, गलियों के पास पुलिस फोर्स तैनात है. प्रशासन गोलीबारी करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुटी है.

गौरतलब हो कि राजद के आह्वान पर आहूत बिहार बंद के दौरान टमटम पड़ाव के पास प्रदर्शन के दौरान संगत मुहल्ले जी और से कुछ असामाजिक तत्वों ने राजद के प्रदर्शनकारियों पर पथराव कर दिया था, जिसके बाद दोनों ओर से पथराव में कई पुलिस कर्मियों सहित प्रदर्शनकारी घायल हुए. प्रदर्शनकारियों पर अचानक असामाजिक तत्वों ने गोलीबारी कर दिया, जिससे भारी अफरातफरी का माहौल बन गया. देखते ही देखते हालात बेकाबू होता चला गया और प्रशासन को लाठीचार्ज आंसू गैस के साथ वाटर कैनन का प्रयोग करना पड़ा. तीन घंटे बाद हालात सामान्य हो गया है. सड़कों पर आवागमन बहाल हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें