पटना : राजधानी पटना में बिहार बंद के दौरान प्रदर्शनकारी काफी हिंसक मूड में दिखे.राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर मीडिया गो-बैक के नारे लगाकर कई मीडियाकर्मियों को वापस कर दिया गया. राजद कार्यालय के पास प्रभात खबर के पत्रकार सुबोध कुमार पर प्रदर्शनकारियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इसमें उनकी पीठ पर काफी चोट आयी है. उनकी बाइक का पिछला शीशा व इंडिकेटर को तोड़ दिया गया.
इसके अलावा तेजस्वी के भाषण के दौरान एक मकान की छत से फोटो बना रहे फोटोग्राफरों पर हमला किया गया. इसमें कई मीडियाकर्मियों को चोटें आयी हैं. कुछ लोगों ने छत पर ही छुपकर जान बचायी. बाद में पुलिस ने मीडियाकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसमें दो फोटो पत्रकार दिनेश कुमार व केएम शर्मा के सिर में गंभीर चोट भी आयी है.
बंद समर्थकों ने टीवी पत्रकार के साथ किया दुर्व्यवहार
वहीं, बंद समर्थकों ने डाकबंगला चौराहा पर एक प्रमुख समाचार चैनल के पत्रकार के साथ भी दुर्व्यवहार किया. पत्रकार प्रकाश सिंह ने मीडियाकर्मियों के साथ एक वीडियो साझा किया है, जिसमें बंद समर्थक राजधानी के डाकबंगला चौराहे पर उनके और कैमरामैन सूरज के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. वीडियो क्लिप में बंद समर्थक दोनों पर एक पार्टी के मीडिया प्लेटफार्म के लिए काम करने का आरोप लगा रहे हैं. उनमें से कुछ उनका कैमरा छीनते और उसे सड़क पर पटकते दिखाई दे रहे हैं, जबकि कुछ अन्य लोग आसपास के लोगों को इसका वीडियो बनाने से मना करते दिखाई देते हैं.