26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : बंद समर्थकों ने जगह-जगह लगाया जाम, लोग रहे परेशान

फुलवारीशरीफ : नागरिकता संशोधन अधिनियम व एनआरसी के विरोध में आहूत बिहार बंद को लेकर राजद के हजारों कार्यकर्ताओं ने फुलवारीशरीफ के शहीद भगत सिंह चौक टमटम पड़ाव इमारत शरिया अनीसाबाद चितकोहरा बेऊर सिपारा चितकोहरा, परसा पुनपुन गौरीचक बेलदारी चक सहित आसपास के सभी प्रमुख इलाकों में सड़क पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन […]

फुलवारीशरीफ : नागरिकता संशोधन अधिनियम व एनआरसी के विरोध में आहूत बिहार बंद को लेकर राजद के हजारों कार्यकर्ताओं ने फुलवारीशरीफ के शहीद भगत सिंह चौक टमटम पड़ाव इमारत शरिया अनीसाबाद चितकोहरा बेऊर सिपारा चितकोहरा, परसा पुनपुन गौरीचक बेलदारी चक सहित आसपास के सभी प्रमुख इलाकों में सड़क पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन में बिहार, झारखंड ओड़िशा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया भी शामिल हुई. प्रदर्शनकारियों से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन रैफ व वज्र वाहन के साथ मुस्तैद रहा. वहीं सड़कों पर लेटकर पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम भाजपा सरकार की गलत नीतियों और फैसलों के खिलाफ नारेबाजी करके विरोध जताने लगे.

शहीद भगत सिंह चौक, टमटम पड़ाव पर पुतला फूंक कर सरकार के फैसले का विरोध किया. इमारत शरिया के कई मौलाना शहीद भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन में शामिल रहे. फुलवारीशरीफ के नया टोला, इसापुर, खलीलपुरा, लाल मियां की दरगाह, संगी मस्जिद सहित कई इलाकों से हजारों की संख्या में राजद माले, कांग्रेस हम व अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर चुनौती कुआं शहीद भगत चौक टमटम पड़ाव सहित सभी प्रमुख मार्गों से गुजरा. सुबह से ही दुकानें बंद रहीं. सड़कों पर आवागमन न के बराबर रहा.

बेलदारी चक में राजद नेता द्वारिका पासवान के नेतृत्व में पटना गया एनएच को जाम कर आगजनी कर विरोध किया गया.

दानापुर नगर में बंद का मिलाजुला असर

दानापुर : नागरिकता कानून और प्रस्तावित एनआरसी के खिलाफ राजद द्वारा आहूत बिहार बंद का नगर में मिलाजुला असर देखा गया.

शनिवार की सुबह में राजद कार्यकर्ता शांति पूर्व सड़कों पर आगजनी कर जाम कर प्रदर्शन किया और घूम-घूम कर दुकानों बंद करायीं. राजद के प्रदेश महासचिव सुभाष प्रसाद यादव, प्रखंड अध्‍यक्ष सत्‍यानंद के नेतृत्‍व में तकियापर से सैकड़ों की संख्‍या में राजद समर्थक बंद कराने निकले. बीएस कॉलेज व बिस्कुट फैक्टरी मोड़ के पास राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. राजद कार्यकर्ताओं ने सगुना मोड़ पर पुतला दहन भी किया और घंटों तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया. मार्शल बाजार मोड़ व बस पड़ाव पर आगजनी कर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. शिवाला मोड़ पर शांति पूर्वक बंद कराया गया और सड़क जाम की. उसरी शिकारपुर में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया. दोपहर बाद गाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ व दुकानें खुली.

जुलूस की शक्ल में सड़क पर आये, 55 हिरासत में

पटना सिटी : राजद की प्रस्तावित बंद में शनिवार की सुबह से ही राजद नेताओं का जत्था सड़कों पर जुलूस की शक्ल में सड़कों पर उतर आया. दीदारगंज चेक पोस्ट के पास एनएच को राजद नेताओं ने जाम किया, वहीं कुम्हरार के पास उमेश यादव के नेतृत्व सड़क जाम किया गया.

इधर राजद के प्रदेश महासचिव सह पूर्व निगम पार्षद शिव मेहता, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना, पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता, प्रदेश महासचिव सह पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, मो जावेद, अभिषेक रिंकू, डॉ एकबाल अहमद, महासचिव मो शमशाद, साबिर अली, रजनीश कुमार राय, विनोद यादव, खानकाह के सैयद शब्बर अली हसनी, संजय कुमार गुप्ता, कांग्रेस नेता परवेज अहमद समेत दर्जनों की संख्या में राजद नेता दीदारगंज से नन्नमुहिया के बीच में चार जोन में बांट कर अशोक राजपथ पर जुलूस की शक्ल में उतरे और घूम-घूम कर बंद कराया. नेताओं ने दुकानदारों को गुलाब का फूल देकर बंद में सहयोग की अपील की. दूसरी ओर कांग्रेस महानगर के अध्यक्ष राज कुमार राजन के नेतृत्व में बंद को लेकर मालसलामी से जुलूस निकाला गया. जो चौक तक आया.

राजद के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह िकया प्रदर्शन

खगौल. बिहार बंद को लेकर नगर में राजद नेताओ ने अलग-अलग स्थानों पर सड़क जाम कर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. कैंट रोड, दल्लूचक, स्टेशन गोलंबर, जयराम बाजार, सरारी गुमटी समेत अन्य स्थानों पर नारेबाजी करते हुए दुकानों को बंद करने का अपील की.

नौबतपुर. बिहार बंद शांतिपूर्ण रहा. नौबतपुर में दिन के 12 बजे तक सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर आये और एनएच-139 को अवरुद्ध कर दिया. जिससे वाहनों की परिचालन बंद हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें