पटना : केंद्र के सहयोग से अगले साल राज्य में लगाये जायेंगे चार रोजगार मेले

150 से अधिक कंपनियों के आने की संभावना पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘स्किल इंडिया’ के तहत बिहार 2020 में रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा, जिसमें 150 से अधिक कंपनियां देश के विभिन्न राज्यों से बिहार में आयेगी. अधिकारियों के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा राज्य के किसी भी जिले में 2019 दिसंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2019 6:54 AM
150 से अधिक कंपनियों के आने की संभावना
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘स्किल इंडिया’ के तहत बिहार 2020 में रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा, जिसमें 150 से अधिक कंपनियां देश के विभिन्न राज्यों से बिहार में आयेगी. अधिकारियों के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा राज्य के किसी भी जिले में 2019 दिसंबर तक एक भी रोजगार मेला नहीं लगाया गया.
इसके बाद श्रम संसाधन विभाग ने केंद्र को रोजगार मेला लगाने के लिये प्रस्ताव भेजा, जिसपर केंद्र की सहमति मिल गयी है. पहला रोजगार मेला मार्च से पहले लगाने का लक्ष्य रखा गया है. रोजगार मेला में कृषि, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, मोबाइल, और हेल्थ सेक्टर की बड़ी कंपनियां आने की संभावना है.
युवाओं को मिलेगी अन्य भाषाओं की जानकारी : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से अन्य देशों की भाषाओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा. पूर्व में भी पटना, छपरा, भागलपुर एवंअन्य जिलों में खोलने की योजना बनायी गयी थी. बावजूद इन जिलों में स्किल डेवलपमेंट के तहत शुरू नहीं हो पाया है, लेकिन दोबारा से योजना के तहत प्रशिक्षण देने पर विचार किया गया है. इस संबंध में काम तेज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version