profilePicture

बिहार बंद विफल, आम आदमी ही परेशान रहा: संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने शनिवार को कहा है कि नागरिक संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ राजद सहित अन्य दलों का बिहार बंद विफल रहा है. इस बंद से आम आदमी ही परेशान रहा. बंद समर्थक सड़क पर आम आदमी को पीट रहे थे. इसमें आम नागरिक की कोई सहभागिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2019 9:10 AM
an image
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने शनिवार को कहा है कि नागरिक संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ राजद सहित अन्य दलों का बिहार बंद विफल रहा है. इस बंद से आम आदमी ही परेशान रहा. बंद समर्थक सड़क पर आम आदमी को पीट रहे थे. इसमें आम नागरिक की कोई सहभागिता नहीं थी. संजय सिंह ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके लोगों ने पुलिसवालों और मीडियाकर्मियों को भी अपना निशाना बनाया. विपक्ष में रहकर जो ऐसी हरकत करे उसे जनता सत्ता क्यों देगी? जंगलराज वालों का चरित्र आज भी नहीं बदला है. जिस तरह राहगीरों को रोका जा रहा था, गाड़ियां फोड़ी जा रही थीं, ये जंगलराज का ही ट्रेलर था.
तेजस्वी यादव को बधाई देते हुए संजय सिंह ने कहा है कि उन्होंने आज दिखा दिया कि अभी उनकी जंगलराज वाली संस्कृति बदली नहीं है. अब जनता कभी ऐसे लोगों को सत्ता में वापस आने का मौका नहीं देगी. तेजस्वी यादव ने आज बेहतर काम किया है कि उन तमाम तस्वीरों से पर्दा हटा दिया कि ताकि जनता समझ सके कि अभी लालू परिवार की सभ्यता, संस्कृति और संस्कार नहीं बदले हैं.

Next Article

Exit mobile version