पटना : युवा संसद के आयोजन से छात्रों में बढ़ेगी राजनीतिक समझ

पटना : श्री अरविंद महिला कॉलेज में शनिवार को वाणिज्य विभाग और मंथन इंडिया समिट के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय युवा संसद का आयोजन किया गया. दो अलग-अलग सत्रों में युवाओं की संसद बैठी. पहला सत्र अखिल भारतीय राजनीतिक दल सम्मेलन (एआइपीपीएम) के तहत हुआ, जिसमें स्त्री सशक्तीकरण, ट्रिपल तलाक, यूनिफाॅर्म सिविल कोड आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2019 10:03 AM
पटना : श्री अरविंद महिला कॉलेज में शनिवार को वाणिज्य विभाग और मंथन इंडिया समिट के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय युवा संसद का आयोजन किया गया. दो अलग-अलग सत्रों में युवाओं की संसद बैठी. पहला सत्र अखिल भारतीय राजनीतिक दल सम्मेलन (एआइपीपीएम) के तहत हुआ, जिसमें स्त्री सशक्तीकरण, ट्रिपल तलाक, यूनिफाॅर्म सिविल कोड आदि मुद्दे उठे, जिस पर बहस भी हुई. दूसरे सत्र में बिहार विधान सभा के का आयोजन किया गया, जिसमें वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीते पांच वर्षों के कामकाज की समीक्षा हुई. इसमें विभिन्न राजनेताओं की भूमिका में युवाओं ने गठबंधन की मजबूरियां, जनहित के कार्य आदि पर जोर दिया गया. यह संसद रविवार को भी चलेगी.
युवा संसद का उद्घाटन सत्र में कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने आयोजन की उपयोगिता बताते हुए कहा कि इससे हमारी छात्राओं में राजनीतिक समझ बढ़ेगी. इस दौरान डॉ संजय अग्रवाल, डॉ एमआइएच खान, डॉ शिवनारायण, हाइकोर्ट वकील रत्ना कुमार, एके सिंह सहित इलसा फातमा, अभिजीत कुमार, देवाशीष आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version