पटना : कल से पीपीयू में अनिश्चितकालीन धरना देगा एआइएसएफ
पटना : 2018-20 के बीएड विद्यार्थियों की परीक्षा लेने में टालमटोल से नाराज व पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की अराजक स्थिति से आक्रोशित छात्र एआइएसएफ के बैनर तले 23 दिसंबर से पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में अनिश्चितकालीन धरना देंगे. 2018-20 के बीएड विद्यार्थियों की समस्या को लेकर लगभग साढ़े तीन महीने से छात्र-छात्राएं आंदोलनरत हैं. बीएड की संयुक्त परीक्षा […]
पटना : 2018-20 के बीएड विद्यार्थियों की परीक्षा लेने में टालमटोल से नाराज व पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की अराजक स्थिति से आक्रोशित छात्र एआइएसएफ के बैनर तले 23 दिसंबर से पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में अनिश्चितकालीन धरना देंगे. 2018-20 के बीएड विद्यार्थियों की समस्या को लेकर लगभग साढ़े तीन महीने से छात्र-छात्राएं आंदोलनरत हैं. बीएड की संयुक्त परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्र-छात्राओं ने कॉलेजों में दाखिला लिया. डेढ़ लाख रुपये जमा करने एवं एक साल से अधिक पढ़ायी करने के बाद छात्र-छात्राओं का पंजीयन भी पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से पंजीयन भी हुआ. लेकिन उनकी परीक्षा नहीं ली गयी.
मामला बीएड नामांकन के बाद भी परीक्षा नहीं लेने का : एआइएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने बताया कि लगभग साढ़े तीन माह से आंदोलनरत बीएड के छात्रों के अनिश्चितकालीन धरने पर जाने की सूचना लेकर गयी प्रतिनिधिमंडल के साथ शनिवार को पीपीयू के गार्ड ने छात्र दुर्व्यवहार किया. छात्र नेता ने फोन से इसकी सूचना पीपीयू प्रॉक्टर को दिया. बाद में मौके पर पहुंचे पीपीयू के प्रभारी कुलपति केके सिंह, प्रॉक्टर मनोज कुमार, मीडिया प्रभारी विनोद कुमार मंगलम ने दो छात्र नेताओं सुशील कुमार व सुमन कुमार को बुलाकर बात की.