CAA-NRC के कार्यान्वयन को रोकने के लिये प्रशांत किशोर ने बताएं ये दो तरीके

पटना : जनता दल (यूनाइटेड) के उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने रविवार को ट्वीट कर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के कार्यान्वयन को रोकने के लिए दो तरीके बताएं हैं.अपने ट्वीट के जरिये प्रशांत किशोर ने सीएए और एनआरसी को रोकने के लिए सभी प्लेटफार्मों पर अपनी आवाज शांतिपूर्वक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2019 1:15 PM

पटना : जनता दल (यूनाइटेड) के उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने रविवार को ट्वीट कर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के कार्यान्वयन को रोकने के लिए दो तरीके बताएं हैं.अपने ट्वीट के जरिये प्रशांत किशोर ने सीएए और एनआरसी को रोकने के लिए सभी प्लेटफार्मों पर अपनी आवाज शांतिपूर्वक उठाकर विरोध जारी रखने और सभीसोलह गैर-भाजपा सीएम के जरिये अपने राज्यों में एनआरसी को ना कहने के लिए सुझाव दिया गया है. उन्होंने कहा कि बाकी की जो भी महत्‍वपूर्ण चीजें हैं, वे प्रतीकात्मक हैं.


इससे पहले प्रशांत किशोर ने शनिवार को सीएए और एनआरसी के खिलाफ सड़क पर चल रहे विरोध प्रदर्शनों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिरकरतेहुए कांग्रेस पार्टी के नेताओं से कहाथा कि वे इन प्रदर्शनों में भाग लें अन्यथा सोनिया गांधी जैसी शख्सीयत द्वारा इस संबंध में वीडियो जारी करने का कोई मतलब नहीं रह जाता है. किशोर ने ट्वीट किया, सीएए-एनआरसी के खिलाफ नागरिकों की लड़ाई से कांग्रेस और उसका शीर्ष नेतृत्व सड़क से नदारद है.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मुद्दे पर शुक्रवार देर रात एक वीडियो जारी किया था. प्रशांत किशोर ने कहा, कम से कम आप कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्रियों से कह सकते हैं कि वे इस बात की घोषणा करें कि अपने राज्य में एनआरसी लागू नहीं करेंगे. अन्यथा इस प्रकार की बयानबाजी के कोई मायने नहीं रह जाते हैं.

ये भी पढ़ें… NRC पर जदयू की मांग, NDA की बुलायी जाये बैठक

Next Article

Exit mobile version