पटना : डॉ संजय जायसवाल बने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, CAA और NRC को लेकर प्रत्येक विस क्षेत्र में भाजपा चलायेगी जनसंपर्क अभियान
भाजपा की प्रदेश परिषद के अधिवेशन का समापन पटना : भाजपा की प्रदेश परिषद की अहम बैठक रविवार को प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें सांसद डॉ संजय जायसवाल को औपचारिक रूप से प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस सभा में नागरिकता संशोधन बिल (सीएए) और […]
भाजपा की प्रदेश परिषद के अधिवेशन का समापन
पटना : भाजपा की प्रदेश परिषद की अहम बैठक रविवार को प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें सांसद डॉ संजय जायसवाल को औपचारिक रूप से प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस सभा में नागरिकता संशोधन बिल (सीएए) और एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन) पर प्रमुखता से चर्चा की गयी. भाजपा प्रत्येक विधानसभा में व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाकर सीएए और एनआरसी के प्रति लोगों को जागरूक करेगी.
इस कार्यक्रम को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, सांसद राधामोहन सिंह, उपाध्यक्ष देवेश कुमार समेत अन्य ने भी संबोधित किया. इस दौरान बिहार चुनाव पर्यवेक्षक थावर चंद गहलोत, सह प्रभारी विजया रहाटकर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव समेत सभी मंत्री, विधायक, विधान पार्षद और सभी जिलों के परिषद सदस्य एवं जिलाध्यक्ष शामिल मौजूद थे.
बिहार प्रभारी सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा है कि लोकसभा की तरह विधानसभा में भी एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ बिहार में भी सरकार बनायेगा. उन्होंने जदयू और लोजपा को सीएए पर समर्थन करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार के घर-घर में जाकर पार्टी संवाद कार्यक्रम आयोजित करेगी. भाजपा राष्ट्रीय मिशन के लिए काम करती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने आजादी के बाद पहली बार गरीबों के लिए समर्पित होकर काम किया. देश में शांति और सुरक्षा का वातावरण बना है. आजादी के बाद से लंबित बहुत से प्रश्नों को सुलझाया गया है. कश्मीर में 370 हटाने के बाद एक भी सेना के जवान शहीद नहीं हुए. उन्होंने कहा कि सीएए का विरोध कर रहे हैं, तो भारत के नागरिकों की संपत्ति क्यों जला रहे हैं. यहां की पुलिस को क्यों पत्थर मार रहे हैं.
विपक्षियों ने विरोध के लिए भाजपा या एनडीए राज्यों को चुना : संजय जायसवाल
पटना : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि सीएए का विरोध करने के लिए भाजपा या एनडीए शासित राज्यों को ही चुना गया है. बिहार-यूपी जैसे राज्यों में जब कोई आया ही नहीं है, वहीं सबसे ज्यादा नाटक हो रहा है. उन्होंने कहा कि नेहरू और लियाकत के बीच जो समझौता हुआ था. अगर उसका पालन हुआ होता, तो आज इसकी नौबत नहीं आती. यह देश जितना हिंदुओं का है, उतना ही मुसलमानों, सिख, ईसाई समेत अन्य का है. परंतु यह देश अवैध रूप से रहने वाले घुसपैठियों का नहीं है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस कानून के बारे में सही जानकारी देने के लिए सभी कार्यकर्ता घर-घर जाएं , खासकर मुस्लिम समुदाय के घर . सभी जिलाध्यक्षों को प्रदेश में कोई- न- कोई भूमिका जरूरी मिलेगी. हम सभी साधारण कार्यकर्ता हैं. यह महज संयोग है कि मैं प्रदेश अध्यक्ष बन गया. इससे दायित्व काफी बढ़ गया है. उन्होंने हिदायत दी कि किसी तरह की गुटबाजी जिला या मंडल में नहीं हो. इसका वादा लेकर यहां से जा रहे हैं.