मोकामा : वर्चस्व के लिए 30 राउंड हुई फायरिंग
घोसवरी थानांतर्गत तारतर पंचायत के निजामत टोले की घटना मोकामा : विकास कार्यों पर वर्चस्व जमाने के लिए दो पक्षों के बीच अंधाधुंध फायरिंग हुई. यह घटना घोसवरी थाना अंतर्गत तारतर पंचायत के निजामत टोला में रविवार की दोपहर में घटी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ग्रामीणों के […]
घोसवरी थानांतर्गत तारतर पंचायत के निजामत टोले की घटना
मोकामा : विकास कार्यों पर वर्चस्व जमाने के लिए दो पक्षों के बीच अंधाधुंध फायरिंग हुई. यह घटना घोसवरी थाना अंतर्गत तारतर पंचायत के निजामत टोला में रविवार की दोपहर में घटी.
हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ग्रामीणों के मुताबिक तकरीबन तीस राउंड फायरिंग हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा व छह खोखा बरामद किया है. मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड सचिव वीरेन यादव अपने घर के पास मिट्टी भराई का काम करा रहे थे.
इसी बीच चार-पांच बदमाश कार्यस्थल पर आ धमके और गाली-गलौज कर काम बंद करने को कहा. इसी बीच मुखिया के समर्थक भी वहां पहुंच गये. दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी. बात बढ़ जाने पर दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गयी. मुखिया समर्थक व विरोधी गुट एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देकर मौके से फरार हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि थोड़ी देर बाद इसी बात को लेकर फायरिंग होने लगी.
घटनास्थल से पुलिस ने एक देसी कट्टा और छह खोखा किये बरामद
गोली की आवाज से मच गयी भगदड़
अचानक गोली की आवाज से गांव में भगदड़ की स्थिति बन गयी. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर छिपने लगे. दूसरी ओर घटना की सूचना मिलने पर घोसवरी व आसपास के थाने की पुलिस ने पहुंचकर घटना स्थल की घेराबंदी शुरू की. लेकिन पुलिस को चकमा देकर फायरिंग करने वाले बदमाश मौके से फरार हो गये. इस मामले में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है. थाना प्रभारी का कहना है फायरिंग करने वाले बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार किया जायेगा.
संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि तारतर पंचायत में गली-नाली आदि विकास कार्यों पर वर्चस्व जमाकर ठेका करने के लिए दो गुट सक्रिय हैं. इससे पहले भी फायरिंग की घटना घट चुकी है. ठेका करने के विवाद में ही स्थानीय मुखिया की बदमाशों ने बोलेरो व बाइक फूंक दी थी. मुखिया के घर पर चढ़कर फायरिंग भी की गयी थी. एक बार फिर फायरिंग की घटना से ग्रामीणों के बीच दहशत कायम हो गयी है.
मसौढ़ी: विवाद में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
मसौढ़ी : गौरीचक थाना के जमनपुरा गांव में रविवार की देर शाम पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. इस दौरान एक पक्ष की ओर से की गयी फायरिंग में एक युवक जख्मी हो गया. सूचना मिलते थानाध्यक्ष रमण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच जख्मी युवक गांव के नास्लेट उर्फ नक्सलाइट यादव को गंभीर स्थिति में ग्रामीणों के सहयोग से पटना एनएमसीएच भेज दिया.
उधर पुलिस आरोपित की तलाश में छापेमारी की लेकिन वह फरार बताया जाता है. जमनपुरा गांव के नास्लेट उर्फ नक्सलाइट यादव व उसके पड़ोसी मुन्ना कुमार के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा था. बताया जाता है कि रविवार की देर शाम नास्लेट शराब के नशे में धुत हो मुन्ने को गाली दे रहा था. इधर मुन्ने को गाली देने की सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंच गया और उससे उलझ गया. देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद और गहरा गया.
इसी बीच किसी द्वारा की गयी फायरिंग में नास्लेट उर्फ नक्सलाइट के सिर में गोली जा लगी और वह वहीं गिर पड़ा. इधर उसे गोली लगते ही मौके पर मौजूद सभी भाग निकले. थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है. जख्मी के परिजनों ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. मौखिक रूप से मुन्ना कुमार के ऊपर आरोप लगाया गया है.