पटना : नकली दवा बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़

पटना : किसानों को नकली दवाइयां बेचने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ कदमकुआं थाने की पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत रविवार को मामला दर्ज किया है. आरोपित राकेश सिंह राजेंद्र नगर स्थित आरके एवेन्यू ब्लॉक के पीआरडी फ्लैट में नकली दवाएं बनाता था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस व ब्रांड प्रोटेक्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2019 6:54 AM
पटना : किसानों को नकली दवाइयां बेचने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ कदमकुआं थाने की पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत रविवार को मामला दर्ज किया है.
आरोपित राकेश सिंह राजेंद्र नगर स्थित आरके एवेन्यू ब्लॉक के पीआरडी फ्लैट में नकली दवाएं बनाता था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस व ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम मौके पर पहुंची और मामले का खुलासा किया. मौके से कीटनाशक बनाने वाली ब्रांडेड कंपनी फेम के नकली रैपर, दवाओं में इस्तेमाल की जानी वाली अवैध लिक्विड आदि सामग्रियां बरामदगी की गयी.
तीन लाख से अधिक की दवाएं जब्त : छापेमारी करने पहुंची टीम ने तीन लाख से अधिक की दवाएं जब्त की है. जांच टीम अब नवादा जायेगी, जहां रैपर व नकली दवाएं बनाने का काम किया जाता है. कुल तीन लाख की दवाएं जब्त की गयी. बताया जा रहा है कि राकेश सिंह अंतरराज्यीय गिरोह से भी संबंध रखता है. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ काॅपीराइट व पेस्टीसाइड अधिनियम के तहत मुकदमा कर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने जा रही है.
नवादा में बनती थीं दवाएं और पटना में लगाते थे रैपर
कदमकुआं थाना प्रभारी निशिकांत निशि ने बताया कि नकली कीटनाशक दवाएं बनाने वाले आरोपितों के खिलाफ ब्रांड प्रोटेक्शन कंपनी के निदेशक सैयद मुस्तफा हुसैन ने एफआइआर दर्ज कराया है. पुलिस को दिये बयान में उन्होंने लिखा है कि खेत में कीड़े मारने वाली ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर आरोपित राकेश नकली रैपर लगाकर दवाएं बेचता था.
इसके लिए वह अपनी टीम बनाकर नवादा जिले के ग्रामीण इलाके में एक फैक्टरी बना रखी थी जहां दवाएं बनायी जाती थी, जबकि कदमकुआं में किराये का फ्लैट लेकर दवाओं पर रैपर लगाने का काम किया जाता था. दवाएं पटना सहित पूरे बिहार में सप्लाइ की जाती थी. हालांकि पुलिस को आते देख मुख्य आरोपित पीछे के दरवाजे से फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version