पटना : संगठन को मजबूत करेगा जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ

राज्य कार्यकारिणी व जिलाध्यक्षों की बैठक पटना : जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ पार्टी संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करेगा. यह निर्णय रविवार को प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी व जिलाध्यक्षों की बैठक में लिया गया. प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एलबी सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक जदयू के प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2019 7:40 AM
राज्य कार्यकारिणी व जिलाध्यक्षों की बैठक
पटना : जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ पार्टी संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करेगा. यह निर्णय रविवार को प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी व जिलाध्यक्षों की बैठक में लिया गया. प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एलबी सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक जदयू के प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई.
साथ ही 19 जनवरी को आहूत मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए भी भावी रूपरेखा पर चर्चा की गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अपने कार्यकाल में सूबे में हुए न्याय के साथ विकास व सामाजिक सुधार के लिए किये गये ऐतिहासिक कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मौजूद चिकित्सकों से जल- जीवन- हरियाली अभियान की सफलता के लिए वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया. साथ ही 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर तक चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता
को पहुंचाने का निर्णय लिया. बैठक में जदयू के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, डॉ नवीन आर्या, डॉ मधुरेंदु पांडेय, डॉ श्रीनिवास सिंह,डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ अब्दुस सलाम,डॉ खुर्शीद आलम,डॉ शोभा सिंह ,डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ शंभु प्रसाद, डॉ कमलेश कुमार, डॉ रवींद्र मिश्रा, डॉ कमाल पासा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version