पटना : सद्भाव का ढिंढोरा पीटने वाले पहले खुद अमल करना सीखे : मंगल
पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने लालू प्रसाद के ट्वीट पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उपदेश देने से पहले लालू प्रसाद अपने बेटे और अपनी पार्टी नेताओं को अमल करना सिखाएं, उसके बाद सद्भाव का ढिंढोरा पीटें. आज जिस प्रेम और भाईचारा का ढोंग रच लालू प्रसाद घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. […]
पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने लालू प्रसाद के ट्वीट पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उपदेश देने से पहले लालू प्रसाद अपने बेटे और अपनी पार्टी नेताओं को अमल करना सिखाएं, उसके बाद सद्भाव का ढिंढोरा पीटें. आज जिस प्रेम और भाईचारा का ढोंग रच लालू प्रसाद घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. अगर अपने शासनकाल में जमीन पर उतारते, तो बिहार की तस्वीर कुछ और होती. अब जब राज्य और पूरा भारत हिंसा की आग में जल रहा है, तो वे दूसरों को सामाजिक समरसता का पाठ पढ़ा रहे हैं. धर्मनिरपेक्षता का चोला ओढ़ ये लोग कैब और एनआरसी को लेकर प्रवचन दे रहे हैं, लेकिन शांति के लिए एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं हैं.