पटना : एनआरसी व सीएए के समर्थन में जुलूस

पालीगंज ्र एक और जहां एनआरसी और सीएए के खिलाफ पूरे देश में उबाल है, वहीं दूसरी ओर इसके समर्थन में रविवार को बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, धर्म जागरण समेत कई संगठनों व उसके हजारों समर्थकों ने नगर भ्रमण मार्च निकाला. मार्च का नेतृत्व पुरुषोत्तम सिन्हा, संदीप कुमार गुप्ता, सुरेश कश्यप, धीरज गुप्ता, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2019 7:42 AM
पालीगंज ्र एक और जहां एनआरसी और सीएए के खिलाफ पूरे देश में उबाल है, वहीं दूसरी ओर इसके समर्थन में रविवार को बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, धर्म जागरण समेत कई संगठनों व उसके हजारों समर्थकों ने नगर भ्रमण मार्च निकाला. मार्च का नेतृत्व पुरुषोत्तम सिन्हा, संदीप कुमार गुप्ता, सुरेश कश्यप, धीरज गुप्ता, गोलू सिंह ने किया. मार्च स्थानीय सहजानंद सरस्वती भवन से निकलकर पूरे बाजार नगर गली का भ्रमण करते हुए स्थानीय मैदान खेल में पहुंचा. वहां इसने सभा का रूप ले लिया. इस दौरान लोगों ने कहा कि जिनको सीएए और एनआरसी बिल की सही जानकारी नहीं है, वही इसका विरोध कर रहे हैं.
लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि विरोध करने वाले पहले इसका अध्ययन करें. कुछ राजनीतिक पार्टियां अपने शक्ति परीक्षण और वोट बैंक को वापस पाने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं. लोग उनकी चाल को समझ नहीं पा रहे हैं. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ अशोक कुमार वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष वंशीधर शर्मा, रवीश कुमार, दीपक कुशवाहा, शशिकांत आर्य, धीरज गुप्ता, संजय चंद्रवंशी, भानू सिन्हा समेत सैकड़ों लोग थे.

Next Article

Exit mobile version