पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्र घाट बड़ी रमना स्कूल के पास सोमवार की रात पुरानी अदावत में एक युवक को गोली मार जख्मी कर दिया गया है. जख्मी युवक के बयान पर पुलिस दो आरोपित अमन व अतुल की तलाश में छापेमारी कर रही है. नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित अापराधिक मामलों में पहले भी जेल जा चुका है.
Advertisement
रुपये के विवाद में युवक को गोली मार कर किया जख्मी
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्र घाट बड़ी रमना स्कूल के पास सोमवार की रात पुरानी अदावत में एक युवक को गोली मार जख्मी कर दिया गया है. जख्मी युवक के बयान पर पुलिस दो आरोपित अमन व अतुल की तलाश में छापेमारी कर रही है. नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया […]
नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार तीनों आपस में दोस्त है. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि महारागंज मुहल्ला निवासी विद्या सागर साहू के पुत्र राहुल कुमार (22 वर्ष) को पड़ोसी युवक ने ही महज दो हजार रुपये के बकाया राशि को लेकर हुए विवाद में गोली मार जख्मी कर दिया है.
जख्मी युवक को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उपचार चल रहा है. जख्मी युवक ने बताया कि वो बाजार से घर के लिए जा रहा था, उसी समय बाइक सवार अमन व अतुल पीछा करते हुए आया और अचानक पीछे से गोली चलाने लगा, एक गोली हवा में लगी, जबकि दूसरी गोली कनपटी के पास लगी.
फायरिंग के बाद दोनों बाइक से भाग गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि कनपट्टी के पास गोली छूती हुई निकल गयी है. फायरिंग की घटना से वहां पर अफरातफरी मच गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जख्मी के बयान पर दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement